Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: ठाकुरगंज में दो पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने का किया घेराव

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:09 AM (IST)

    लखनऊ के ठाकुरगंज में दो गुटों में मारपीट हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक पक्ष ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। मारपीट की वजह अभी स्पष्ट नहीं है।

    Hero Image
    दो पक्षों में मारपीट, एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाने का किया घेराव

    जासं, लखनऊ। ठाकुरगंज थाने के पास रविवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और विवाद को शांत कराया। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। एक पक्ष ने कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान एसीपी चौक, ठाकुरगंज समेत अन्य थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रित किया। ठाकुरगंज पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    बालागंज स्थित गौशाला रोड निवासी जैनेंद्र प्रताप सिंह (जानू) ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता हैं और रविवार को दोपहर में एक पैरवी के लिए ठाकुरगंज थाना जा रहे थे। आरोप है कि थाने से 50 मीटर पहले ही घात लगाकर बैठे सूरज चौरसिया, अमन सिंह, ऋषभ सिंह और हर्ष पटेल उर्फ बिट्टू ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया।

    आरोपियों ने हाथ में पहने हुए कड़े से उनके सिर और सीने पर एक के बाद एक कई वार किए और लात-घूंसे भी जमकर मारे। चीख-पुकार सुनकर पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्हें बचाया, जिससे उनकी जान बच सकी। आरोपित पुलिसकर्मियों के सामने भी गाली-गलौज कर रहे थे।

    वहीं, मिश्रीबाग गूंगा बहरा स्कूल के पास रहने वाले शिवम चौरसिया ने बताया कि वह अपने मित्र अर्जुन के साथ डिलीवरी का कार्य समाप्त कर उसे उसके घर छोड़ने गया था। वहां पहले से ही मौजूद कलीम, अरमान, कल्लू और भूरे ने जान से मारने की नियत से उन पर और उनके मित्र अर्जुन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

    अर्जुन किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया, लेकिन आरोपितों ने शिवम पर पिस्तौल तान दी और घसीटते हुए कल्याण मंडप के पास स्थित मंदिर के पीछे ले गए, जहां उन्हें बुरी तरह मारा गया और वह बेसुध हो गए। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ओपी सिंह ने बताया कि फुटेज और अन्य माध्यम से मामले की जांच की जा रही है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।