Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में दवा दुकानदार डॉक्टर के पर्चे पर ही बेच सकेंगे बच्चों के कफ सिरप, FSDA ने जारी क‍िए ये द‍िशा-न‍िर्देश

    Updated: Tue, 07 Oct 2025 08:22 PM (IST)

    लखनऊ में अब बच्चों के कफ सिरप केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेंगे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने औषधि निरीक्षकों को दवा दुकानों पर निगरानी रखने और लोगों को वैध दुकानों से दवा खरीदने के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। यह कदम राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद उठाया गया है।

    Hero Image
    दवा दुकानदार डॉक्टर के पर्चे पर ही बेच सकेंगे बच्चों के कफ सिरप।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। दवा की दुकानों पर बच्चों के कफ सिरप अब डॉक्टर के पर्चे पर ही मिलेंगे। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की आयुक्त रोशन जैकब ने सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वो दवा दुकानदारों को इस बारे में जानकारी दें। साथ ही लोगों को दवाएं वैध मेडिकल स्टोर से खरीदने, बिक्री की रसीद लेने, बैच नंबर और दवा की एक्सपायरी डेट जांचने के बाद लेने का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान और मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत के बाद सरकार ने सावधानी बरतते हुए कफ सिरप की बिक्री, दवाओं के निर्माण और बिक्री पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। एफएसडीए की आयुक्त रोशन जैकब ने रविवार को इसके संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए। उन्होंने दवा निर्माता फर्म का समय-समय पर निरीक्षण करने, उनमें मिलाए जाने वाले तत्वों के नमूने लेकर जांचने के निर्देश दिए हैं।

    ये भी कहा गया है कि दवा निर्माता ये तत्व कहां से खरीद रहा है और वो मानक के अनुसार हैं या नहीं, इसकी भी जांच की जाए। खासतौर से कफ सिरप के नमूने लेकर उसमें डाइथियाल ग्लाइकाल की मिलावट की जांच भी की जाएगी। जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए।यदि दवाओं में कोई मिलावट पाई जाएगी तो दोषी व्यक्तियों/फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    दवाओं में मिलावट, फर्जी नाम या पते पर उसका निर्माण या बिक्री करेगा तो उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता के अनुसार एफआइआर कराई जाएगी। दवा दुकानों के साथ ही अस्पतालों में भी दवाओं की जांच औषधि निरीक्षक करेंगे।

    इसके अलावा लोगों की घर में रखी खांसी-बुखार की पुरानी दवाओं को भी उसकी एक्सपायरी डेट देखकर ही खाने की जानकारी भी देने के लिए कहा गया है। इसका प्रचार-प्रसार इंटरनेट मीडिया के माध्यम से करने के निर्देश दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- 'हर मोर्चे पर नाकाम है भाजपा सरकार', अखिलेश बोले- प्रदेश में स्वास्थ्य-शिक्षा और कानून व्यवस्था बर्बाद