Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: ई-खसरा पड़ताल के साथ होगी फार्मर रजिस्ट्री, अब तक आधा ही हुआ है Farmer Registry बनाने का काम

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:00 PM (IST)

    किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में पिछड़ने के बाद अब लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश तेज कर दी गई है। 31 जनवरी तक काम पूरा होना था परंतु अब तक आधे से थोड़ा अधिक ही लक्ष्य पूरा हो पाया है। ऐसे में खरीफ सीजन में चल रही ई खसरा पड़ताल के साथ फार्मर रजिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

    Hero Image
    ई-खसरा पड़ताल के साथ होगी फार्मर रजिस्ट्री।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में पिछड़ने के बाद अब लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश तेज कर दी गई है। 31 जनवरी तक काम पूरा होना था, परंतु अब तक आधे से थोड़ा अधिक ही लक्ष्य पूरा हो पाया है। ऐसे में खरीफ सीजन में चल रही ई खसरा पड़ताल के साथ फार्मर रजिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि विभाग इसमें सहयोग देगा और डीएम प्रतिदिन निगरानी करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य में 2.88 करोड़ से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए कृषि विभाग ने पिछले साल 18 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया था। 31 जनवरी की समय सीमा गुजरने के बाद इस काम को जारी रखा गया, परंतु लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। इसमें बड़ी संख्या में जिलों में 50 प्रतिशत भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है।

    इसके चलते अब ई-खसरा पड़ताल के साथ फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए संबंधित डीएम को नोडल अधिकारी और सीडीओ को परियोजना अधिकारी बनाया गया है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रचार-प्रसार के कार्य का अनुश्रवण डीएम द्वारा किया जाएगा।

    फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण और अप्रूवल का कार्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त जारी होने से पहले पूरा करने को कहा गया है। यदि लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो ई खसरा पड़ताल पूरी होने के बाद भी फार्मर रजिस्ट्री बनाने का अभियान जारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Gold-Silver Price: इतना महंगा हो गया सोना-चांदी, अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े