UP News: ई-खसरा पड़ताल के साथ होगी फार्मर रजिस्ट्री, अब तक आधा ही हुआ है Farmer Registry बनाने का काम
किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में पिछड़ने के बाद अब लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश तेज कर दी गई है। 31 जनवरी तक काम पूरा होना था परंतु अब तक आधे से थोड़ा अधिक ही लक्ष्य पूरा हो पाया है। ऐसे में खरीफ सीजन में चल रही ई खसरा पड़ताल के साथ फार्मर रजिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने में पिछड़ने के बाद अब लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश तेज कर दी गई है। 31 जनवरी तक काम पूरा होना था, परंतु अब तक आधे से थोड़ा अधिक ही लक्ष्य पूरा हो पाया है। ऐसे में खरीफ सीजन में चल रही ई खसरा पड़ताल के साथ फार्मर रजिस्ट्री भी तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। कृषि विभाग इसमें सहयोग देगा और डीएम प्रतिदिन निगरानी करेंगे।
राज्य में 2.88 करोड़ से अधिक किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का लक्ष्य है। इसके लिए कृषि विभाग ने पिछले साल 18 से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया था। 31 जनवरी की समय सीमा गुजरने के बाद इस काम को जारी रखा गया, परंतु लक्ष्य पूरा नहीं हो सका। इसमें बड़ी संख्या में जिलों में 50 प्रतिशत भी लक्ष्य पूरा नहीं हुआ है।
इसके चलते अब ई-खसरा पड़ताल के साथ फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए संबंधित डीएम को नोडल अधिकारी और सीडीओ को परियोजना अधिकारी बनाया गया है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए प्रचार-प्रसार के कार्य का अनुश्रवण डीएम द्वारा किया जाएगा।
फार्मर रजिस्ट्री के पंजीकरण और अप्रूवल का कार्य पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आगामी किस्त जारी होने से पहले पूरा करने को कहा गया है। यदि लक्ष्य पूरा नहीं होता है तो ई खसरा पड़ताल पूरी होने के बाद भी फार्मर रजिस्ट्री बनाने का अभियान जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।