पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर और पत्नी नूतन पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
लखनऊ में पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर देवरिया में फर्जी तरीके से औद्योगिक प्लाट आवंटित कराने का आरोप लगा है। इस मामले में तालकटोरा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। अमिताभ ठाकुर पर एसपी रहते हुए पद का दुरुपयोग करने का आरोप है। ठाकुर ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर फर्जीवाड़ा करके देवरिया में जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लाट बी-2 का आवंटन कराने का आरोप लगा है, जिसका मुकदमा तालकटोरा थाने में दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि अमिताभ ठाकुर ने एसपी देवरिया रहते हुए अपने पद का गलत प्रयोग किया और अपनी पत्नी को प्लाट आवंटित कराने में मदद की। नूतन ठाकुर ने प्लाट लेते समय अपना और अपने पति अमिताभ ठाकुर का नाम गलत लिखा और पता खैरा, जिला सीतामढ़ी, बिहार दर्शाया। इंस्पेक्टर तालकटोरा कुलदीप दुबे ने बताया कि तथ्यों की जांच की जा रही है।
तालकटोरा स्थित आवास विकास कालोनी निवासी संजय शर्मा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 1999 में अमिताभ ठाकुर एसपी देवरिया थे और उन्होंने अपने प्रभाव का गलत प्रयोग करके अपनी पत्नी नूतन ठाकुर को जिला उद्योग केंद्र से औद्योगिक प्लाट संख्या बी-2 का आवंटन कराया।
पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह राजनीतिक प्रतिशोध के कारण लिखाया गया मुकदमा है। हमें पूर्ण विश्वास है हम स्वयं को निर्दोष साबित कर लेंगे। यह एक सिविल वाद है जिसे आपराधिक बनाकर पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें- Lucknow-Hardoi Highway बनाने वाले ठेकेदार पर दो करोड़ का जुर्माना, NHAI ने इस वजह से की कार्रवाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।