यूपी में पुलिस के साथ कौन कर गया खेला? दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों से 1.14 लाख रुपये ठगे
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) में फ्लैट दिलाने के नाम पर एक जालसाज ने एलआईयू दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों से 1.14 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ललित तिवारी ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे लिए और बाद में पता चला कि कोई रजिस्ट्रेशन हुआ ही नहीं था। गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर जालसाज ने एलआइयू में तैनात दारोगा समेत चार पुलिसकर्मियों से 1.14 लाख रुपये ठग लिए। टालमटोल के बाद पीड़ित ने छानबीन की तो पता चला कि कोई रजिस्ट्रेशन ही नहीं हुआ है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रायबरेली एलआइयू में तैनात उपनिरीक्षक जगदीश सिंह ने बताया कि उन्हें, एटा में तैनात सिपाही शुभम सिंह, पुलिस मुख्यालय में तैनात सिपाही आदर्श त्रिपाठी और लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात सिपाही संदीप पटेल गोमतीनगर विस्तार इलाके में रहते हैं।
उपनिरीक्षक ने बताया कि 2023 में ललित तिवारी से मुलाकात हुई। मूल रूप से जिला अमेठी निवासी ललित गोमतीनगर विस्तार के मलेशेमऊ में ही रहता है। आराेपित ने चारों पुलिसकर्मियों को एलडीए में फ्लैट दिलाने का दावा किया।
रजिस्ट्रेशन व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर पीड़ितों से 1.14 लाख रुपये लिए। महीनों बाद भी पीड़ितों को फ्लैट नहीं मिला। पीड़ितों ने संपर्क किया तो आरोपित ने कहा कि रजिस्ट्रेशन हो गया है। आवंटन तिथि तय होने पर बता देंगे।
शक होने पर पीड़ितों ने छानबीन की तो पता चला कि कोई रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। रजिस्ट्रेशन स्लिप मांगी तो उसने एलडीए के बाबू का हवाला देते हुए कहा कि रजिस्ट्रेशन स्लिप नहीं मिलेगी। रुपये वापस मांगने पर टालमटोल की। गोमतीनगर विस्तार पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।