Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lucknow News: मामा की हत्‍या कर फरार हुआ भांजा, घर के अंदर फर्श पर पड़ी मिली लाश

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 05 Jun 2025 02:31 PM (IST)

    लखनऊ के त्रिवेणी नगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहाँ एक भांजे ने अपने मामा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय बाबूलाल के रूप में हुई है। आरोपी जो पहले छेड़छाड़ के मामले में जेल जा चुका है वारदात के बाद फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।

    Hero Image
    त्रिवेणी नगर में भांजे ने की मामा की हत्या।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। त्रिवेणी नगर तीन की शिवलोक कालोनी में बुधवार देर रात 42 वर्षीय बाबूलाल की उनके भांजे अनुज कश्यप ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। शव घटनास्थल पर छोड़कर आरोपित मकान के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर मौके से फरार हो गया। काफी देर बाद जब परिवारजन घर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू की है। साथ ही आरोपित की तलाश में टीम गठित की गई हैं। आरोपित छेड़छाड़ के मामले में जेल गया था और वह 15 दिन पहले ही छूटा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर के अटरिया निवासी 42 वर्षीय बाबूलाल त्रिवेणी नगर तीन की शिवलोक कालोनी में पत्नी और बेटे के साथ किराये पर रहकर मजदूरी करते थे। बुधवार को उनकी पत्नी बेटे को लेकर मुंशीपुलिया स्थित रिश्तेदारी में गई थी। देर शाम लौटी तो मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी देर प्रयास करने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो बेटे ने गेट से झांककर देखा। फर्श पर बाबूलाल का खून से लथपथ शव पड़ा था। इस पर आननफानन पड़ोसियों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। आरोपित मकान की पिछली दीवार तोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया।

    डीसीपी उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर फारेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपित की तलाश में सर्विलांस, क्राइम और थाने की पुलिस की टीम को लगाया गया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। छेड़छाड़ के विवाद में हत्या की बात: प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपित छेड़छाड़ के मामले में 15 दिन पहले ही जेल से छूटा था। इसी के विवाद में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की जांच में जुटी है।