Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में विशेष बच्चों को मिलेंगे विशेष शिक्षक, 47 टीचरों की होगी भर्ती

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:29 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजों में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए 47 विशेष शिक्षकों के पद स्वीकृत किए गए हैं। अब इन बच्चों को स्थायी रूप से प्रशिक्षित विशेष शिक्षक मिलेंगे जिससे उन्हें बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उठाया गया है जिसका उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

    Hero Image
    राजकीय इंटर कॉलेजों में विशेष बच्चों को मिलेंगे विशेष शिक्षक।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में पढ़ने वाले विशेष बच्चों को अब स्थायी विशेष शिक्षक मिलेंगे। कैबिनेट इनके लिए 47 पद अधिसूचित (नोटिफाइड) किए गए हैं। इससे इन बच्चों को पढ़ाई में बेहतर सहयोग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। अब तक इन विद्यालयों में विशेष बच्चों को सामान्य शिक्षक ही पढ़ाते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में रजनीश कुमार पांडेय व अन्य बनाम यूनियन आफ इंडिया व अन्य मामले में दिए गए आदेश के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है। आदेश के अनुसार हर राज्य को विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए स्वीकृत पदों की अधिसूचना जारी करनी होगी और नियुक्ति केवल योग्य व प्रशिक्षित शिक्षकों की ही की जाएगी।

    केंद्र सरकार ने तय अनुपात के अनुसार माध्यमिक विद्यालयों में 15 बच्चों पर एक विशेष नियुक्त करने का प्रविधान किया है। फिलहाल प्रदेश के राजकीय इंटर कालेजों में 692 विशेष श्रेणी के बच्चे पढ़ रहे हैं। उनकी संख्या को देखते हुए 47 पद विशेष शिक्षकों के लिए अधिसूचित किए गए हैं।

    आवश्यकता के अनुसार इन शिक्षकों की नियुक्ति की जा सकती है। विशेष श्रेणी के बच्चों में सीखने, बोलने, व्यवहार से जुड़ी समस्या य अक्षमता के कारण सामान्य बच्चों की तुलना में सीखने में अधिक कठिनाई होती है। इन्हें पढ़ाने के लिए विशेष शिक्षक होते हैं जो विशिष्ट प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

    comedy show banner