यूपी में दिव्यांगों और पिछड़े वर्ग के लिए होने जा रहा बड़ा बदलाव! नई योजनाएं लाएगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों और पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए नई योजनाएं लाने की तैयारी में है। मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने अन्य राज्यों की सफल पहलों का अध्ययन कर उन्हें लागू करने के निर्देश दिए। जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और उपकरण वितरित किए जाएंगे। शिक्षकों के प्रशिक्षण और लंबित आवेदनों के निस्तारण पर भी जोर दिया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश सरकार दिव्यांगजन और पिछड़े वर्ग के कल्याण के लिए नई व प्रभावी योजनाएं शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए अन्य राज्यों की सफल पहलों का अध्ययन कर उन्हें लागू किया जाएगा।
यह निर्देश दिव्यांगजन सशक्तीकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने मंगलवार को विधानसभा स्थित कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान दिए। मंत्री ने कहा कि जिला स्तर पर बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिनमें पात्र लाभार्थियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रमाण पत्र और उपकरण वितरित किए जाएं।
विभाग से संबद्ध विद्यालयों के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाने पर भी जोर दिया गया, ताकि उन्हें नई तकनीक और पद्धतियों से परिचित कराया जा सके। उन्होंने जिलों में मोटराइज्ड साइकिल वितरण कार्य शीघ्र पूरा करने और विवाह करने वाले दिव्यांग दंपतियों के लंबित आवेदनों का तुरंत निस्तारण कर प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का लाभ देने के निर्देश भी दिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।