UPPCL Power Cut: इन शहरों में आज गुल रहेगी बिजली, देखें लिस्ट; उपभोक्ता पहले से कर लें इंतजाम
लखनऊ में 16 सितंबर को बिजली विभाग द्वारा मरम्मत कार्य के चलते कई इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। चिनहट इंदिरा नगर गोमती नगर और जानकीपुरम समेत कई क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे बिजली कटौती के अनुसार अपनी योजनाएं बनाएं और असुविधा से बचने के लिए आवश्यक तैयारी कर लें।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। बिजली विभाग सितंबर माह में बिजली से जुड़े मरम्मत कार्य कराने पर जोर दे रहा है। इसी क्रम में शहर के अधिकांश हिस्से में बिजली 16 सितंबर को प्रभावित रहेगी।
चिनहट के सेक्टर एक बिजली उपकेंद्र से संबंधित सुलभ आवास सेक्टर छह, ककरहा पुरवा, रिवेरा प्रथम व द्वितीय, पिंक बूथ कालोनी में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
सर्वोदय नगर बिजली उपकेंद्र से संबंधित सर्वोदय नगर, मानस, मीना मार्केट, ए ब्लाक, जी बी लान, लवकुश नगर, फैजाबाद रोड, कुरमांचल नगर की बिजली भी सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक नहीं रहेगी।
इंदिरा नगर के सेक्टर 25 बिजली उपकेंद्र से संबंधित सेक्टर 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25 ए ब्लाक, प्रकाश लोक बी ब्लाक, कल्याणपुर, आरके पुरम, अबरार नगर, रेस्फील ढाल, शिवानी विहार, नेहरु नगर, अहिल्याबाई नगर, समोदीपुर में बिजली सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक नहीं रहेगी।
गोमती नगर के मंत्री आवास बिजली उपकेंद्र से संबंधित वन विभाग कालोनी, मंडी परिषद कालोनी, आइस टावर, पीएनबी टावर, टेलीफोन एक्सचेंज, सर्वे आफ इंडिया में बिजली संकट सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा।
एचएएल बिजली उपकेंद्र से संबंधित ए ब्लाक, नीलगिरी के आसपास बिजली सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक नहीं रहेगी। न्यू विश्वविद्यालय जानकीपुरम बिजली उपकेंद्र से संबंधित 11 केवी सेवा फीडर से संबंधित इन्द्रपुरी कालोनी व प्रकाश लान में बिजली सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक, 11 केवी आइआइएम रोड फीडर बंद होने से आइआइएम रोड, रायपुर, कृष्णा कालोनी, मधुवन विहार, महर्षि नगर, यादव पुरवा, भरतकुंड मंदिर, इशानिका टावनी, बालाजी इन्क्लेव, मधुपुरम में बिजली दोपहर डेढ़ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहेगी।
इंजीनियरिंग कालेज बिजली उपकेंद्र से संंबंधित एम द्वितीय सेक्टर आई, अलीशा नगर, एचडी सेक्टर आई, शिव विहार कालोनी, एबी वन सेक्टर जी, विशाल अस्पताल, सी वन सेक्टर जी व आसपास बिजली संकट रहेगा।
गोयल व पुरनिया बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र में सुबह दस बजे से दोपहर 12 बजे तक सेक्टर सी, डी, एल, ओ, आई, जे, ए, जी में संकट रहेगा। दोपहर एक बजे से तीन बजे तक सेक्टर सी, डी, शिवाला पुरवा, सेक्टर एल, एम में बिजली नहीं रहेगी।
सेक्टर एच व जे में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक और सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक सेक्टर एल, जी, एच, चौधरी टोला, एलडीए मार्केट में बिजली संकट रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।