Lucknow News: टेंपो चालक को सड़क पर दिया धक्का, बस के नीचे आने से मौत, इटौंजा थाना क्षेत्र की घटना
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में कल्याणपुर क्रॉसिंग के पास हाईवे पर एक दुखद सड़क हादसा हुआ। टेम्पो चालक और महिंद्रा ऑटो चालक के बीच झगड़े के दौरान ऑटो चालक द्वारा धक्का देने से टेम्पो चालक हाईवे पर गिर गया जिसे पीछे से आ रही बस ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

जागरण टीम, लखनऊ। इटौंजा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार को कल्याणपुर क्रॉसिंग के निकट हाईवे पर हुई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक टेंपो चालक और महिंद्रा ऑटो चालक हाईवे पर रुके थे और दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था।
इसी दौरान ऑटो चालक ने टेंपो चालक को धक्का दे दिया, जिससे वह हाईवे पर गिर गया। पीछे से आ रही एक बस ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
ऑटो चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।