Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजगार महाकुंभ 2025: तीन दिन में 16 हजार से अधिक युवाओं को मिली नई उड़ान, UAE में 1645 और देश में 14567 युवाओं को मिला रोजगार

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:45 PM (IST)

    लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में 16212 युवाओं को रोजगार मिला। इनमें 1645 को विदेश और 14567 को देश में नौकरी मिली। 50 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया। ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में सबसे अधिक अवसर मिले। चयनित युवाओं को 2.2 लाख से 6.9 लाख रुपये वार्षिक का ऑफर मिला है। सरकार हर युवा को रोजगार देने के लिए संकल्पित है।

    Hero Image
    रोजगार महाकुंभ 2025: तीन दिन में 16 हजार से अधिक युवाओं को मिली नई उड़ान।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी में आयोजित तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ ने हजारों युवाओं के सपनों को पंख दे दिए। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में श्रम व सेवायोजन विभाग के सहयोग से हुए आयोजन में कुल 16,212 युवाओं को रोजगार मिला। इनमें से 1,645 युवाओं को विदेश (यूएई) में और 14,567 युवाओं को देश की विभिन्न कंपनियों में नौकरी का अवसर मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन तक चले इस महाकुंभ में 50 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया, जिनमें से पहले चरण में चयनित युवाओं को ऑन-द-स्पॉट जॉब ऑफर लेटर प्रदान किए गए। आयोजन में उमड़ा युवाओं का उत्साह देखते ही बना। महाकुंभ में सबसे अधिक अवसर ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में देखने को मिले। वहीं, रिटेल, प्लास्टिक, पालिमर और केमिकल इंडस्ट्रीज से जुड़ी कंपनियों को अपेक्षित उम्मीदवार नहीं मिल पाए। कंपनियों ने उन युवाओं को भी मौका दिया, जिन्होंने अभी तक इंडस्ट्री-आधारित ट्रेनिंग नहीं ली थी।

    चयनित युवाओं को देश के अंदर की कंपनियों ने 2.3 लाख से 6.9 लाख रुपये वार्षिक और दुबई की कंपनियों ने 2.2 लाख से 6 लाख रुपये वार्षिक का ऑफर दिया है।

    समापन समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि सरकार का संकल्प है कि हर युवा को रोजगार मिले और प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत बने। उन्होंने चयनित युवाओं से अपील की कि वे मेहनत और ईमानदारी से काम करें और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें। साथ ही मोबाइल का सीमित उपयोग करने और अधिक से अधिक पुस्तकें पढ़ने की सलाह दी।

    मुख्यमंत्री के सलाहकार केवी राजू ने सुझाव दिया कि इस तरह के आयोजन सभी जिलों में होने चाहिए, ताकि स्थानीय स्तर पर युवाओं को सीधा लाभ मिल सके। श्रम व सेवायोजन के प्रमुख सचिव एमकेएस सुंदरम ने कहा कि आने वाले समय में यह अभियान प्रदेश के विभिन्न जिलों तक पहुंचेगा और महिलाओं की भी इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कक्षा आठ से आगे की शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश, बीसीएस कंसल्टिंग लिमिटेड के अभिषेक भारती, अपर निदेशक सेवायोजन प्रमोद पुंडीर, अर्पित गुप्ता सहित अन्य संस्थाओं और कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- अंबेडकरनगर और अमेठी के पर्यटन स्थलों पर खर्च होंगे पांच करोड़ रुपये, योगी सरकार ने दी स्‍वीकृति