Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छत पर बागवानी करने वालों के लिए जरूरी खबर! सरकार ले आई खास प्लान, जानें कैसे मिलेगा आपको फायदा?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:45 PM (IST)

    लखनऊ में उद्यान विभाग शहरी क्षेत्रों में छत पर बागवानी को बढ़ावा देगा। इसके लिए एक योजना बनाई जा रही है जिसमें मुफ्त किट और प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वाराणसी के सब्जी अनुसंधान संस्थान के सहयोग से एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ वाराणसी गोरखपुर जैसे शहरों में शुरू होगी।

    Hero Image
    छत पर बागवानी योजना से संवरेगी शहरी क्षेत्र में बागवानी। (तस्वीर- फाइल)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। उद्यान विभाग शहरी क्षेत्रों में घरों की छत पर सब्जियों, फलों, औषधीय पौधों और मसालों की खेती को प्रोत्साहित करने जा रहा है। इसके लिए छत पर बागवानी (रूफ टाप गार्डेनिंग) योजना तैयार की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। योजना में निश्शुल्क किट वितरण व प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की जाएगी।

    शुक्रवार को उद्यान निदेशालय में आयोजित बैठक में मंत्री ने कहा कि छत पर बागवानी़, शहरी क्षेत्र में बागवानी का एक उत्तम तरीका है, जिससे वातावरण में हरियाली, प्राकृतिक सुंदरता और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होते हैं।

    यह भी पढ़ें- Hockey Women Team: पेनल्टी शूट आउट से महिला हॉकी का विजेता बना लखनऊ, वाराणसी को हराया

    सीमित स्थानों में हरियाली बढ़ाने का यह एक आधुनिक उपाय है। इससे नागरिकों को उच्च गुणवत्ता की सब्जियां और फल भी प्राप्त होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के तकनीकी सहयोग से इसके लिए योजना का विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर भारत सरकार से अनुमोदित कराया जाए।

    योजना को प्रारंभिक चरण में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर आदि प्रमुख शहरों में शुरू किया जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्यान बीएल मीणा, निदेशक डा. बीपी राम, वित्त नियंत्रक अनिल कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक सर्वेश कुमार आदि उपस्थित रहे।