Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Special Trains: अब इस रूट पर भी चलेंगी दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेनें, टाइमिंग भी हो गई फाइनल

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 06:46 PM (IST)

    रेलवे ने दशहरा दीपावली और छठ पूजा के लिए उधना सीतामढ़ी और बेंगलुरु के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी खासकर उन लोगों को जिन्हें नियमित ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहा था। ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के चलने से लखनऊ से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी।

    Hero Image
    रेलवे चलाएगा उधना, सीतामढ़ी व बेंगलुरु की स्पेशल ट्रेनें

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। रेलवे दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए उधना, सीतामढ़ी व बेंगलुरु की स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों के संचालन के आदेश रेलवे ने जारी कर दिए। इससे नियमित ट्रेनों में रिग्रेट से परेशान यात्रियों को राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन 05017 स्पेशल 27 सितंबर से एक नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को मऊ से सुबह 5:30 बजे चलकर दोपहर 2:02 बजे बादशाहनगर, 2:40 बजे ऐशबाग होकर कानपुर सेंट्रल,टूंडला, ईदगाह आगरा कोटा के रास्ते अगले दिन दोपहर 12 बजे उधना पहुंचेगी।

    वापसी में ट्रेन नंबर 05018 स्पेशल 28 सितंबर से दो नवंबर तक प्रत्येक रविवार को उधना से दोपहर तीन बजे चलकर अगले दिन ऐशबाग से दोपहर 2: 15 बजे, बादशाहनगर से 2: 47 बजे होते हुए मऊ रात 10: 30 बजे पहुंचेगी।

    इसी तरह 04016 स्पेशल 29 सितंबर से 30 नवंबर तक आनंद विहार से प्रतिदिन दोपहर 3: 30 बजे चलकर लखनऊ से रात 1:20 बजे होते हुए सीतामढ़ी अगले दिन दोपहर तीन बजे पहुंचेगी। वापसी में 04015 स्पेशल 30 सितंबर से एक दिसंबर तक सीतामढ़ी से प्रतिदिन शाम 4:30 बजे चलकर अगले दिन लखनऊ से सुबह 8:40 बजे होते हुए शाम 6:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    ट्रेन 06529 स्पेशल 22 दिसंबर तक प्रत्येक सोमवार सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से शाम सात बजे चलकर चौथे दिन गोमतीनगर सुबह 11:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 06530 स्पेशल 26 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से दोपहर 12:20 बजे चलकर चौथे दिन सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, बेंगलुरु सुबह 8:15 बजे पहुंचेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner