लखनऊ के चारबाग से लिफ्ट देने के बहाने युवक को कार में बैठाया, थोड़ा आगे चलकर बदल लिया रूट; फिर क्या हुआ?
लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने कार सवार बदमाशों ने बंधक बना लिया। उसे मेडिकल कॉलेज के पास ले जाकर डरा-धमकाकर मोबाइल और 98 हजार रुपये लूट लिए। पीड़ित बाराबंकी का रहने वाला है और अपनी बीमार दादी को देखने लखनऊ आया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। लिफ्ट देने के बहाने चारबाग से कार सवार बदमाश ने युवक को पालिटेक्निक चौराहे पर छोड़ने के बहाने बैठाया। उसे बंधक बनाकर बदमाश मेडिकल कालेज के पास ले गए। वहां डरा-धमकाकर मोबाइल लूटने के बाद 98 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। वजीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बाराबंकी के फतेहपुर स्थित कसियापुर निवासी रोहित कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की सुबह अस्पताल में भर्ती दादी को देखने लखनऊ आया था। रात में अस्पताल से निकलने में देर होने पर वह चारबाग स्टेशन पर सवारी का इंतजार कर रहा था।
इसी दौरान कार सवार एक युवक रूका। पालिटेक्निक तक लिफ्ट देने की बात कहकर बैठने को कहा। कुछ दूर जाने के बाद कार सवार ने रूट बदला तो रोहित ने टोका। इसपर कार सवार ने शार्ट कट की बात कही। उसके बाद मेडिकल कालेज के पास आरोपित उसे लेकर पहुंचा।
जान से मारने की धमकी देकर फोन छीना और उसके बाद कार से उतारकर फरार हो गया। आपबीती परिजन को बतायी। बाद में बैंक गया तो पता चला कि खाते से चार घंटे के अंदर करीब 98 हजार रुपये कई खातों में ट्रांसफर हुए हैं। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।