'भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नीति पर करना होगा ठोस काम', अमेरिकी टैरिफ से निपटने को मायावती की सलाह
बसपा अध्यक्ष मायावती ने स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी और अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने भारत को आत्मनिर्भर बनाने की नीति पर जोर दिया। मायावती ने कहा कि सांप्रदायिकता और जातीय तनाव से ऊपर उठकर ही देश का विकास संभव है। उन्होंने महंगाई और किसान विरोधी नीतियों पर भी चिंता जताई और अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है। अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाली नीति पर ठोस तरीके से क्रियान्वयन की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता, अव्यवस्था, जातीय व भाषाई तनाव से ऊपर उठकर काम करने से देश का समग्र विकास संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि देश के करोड़ों बहुजन गरीबों, मजदूरों, किसानों, छोटे व्यापारियों व अन्य मेहनतकश लोगों के प्रयासों से देश की अर्थव्यवस्था अभी मजबूत है, लेकिन महंगाई, गरीब व किसान विरोधी नीतियों के कारण लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही है।
इन्हीं वर्गों के लोगों की क्रय शक्ति के कारण आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था की बुनियाद मजबूत बनी हुई है, लेकिन अमेरिका ने 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर इसे कमजोर करनी की कोशिश की है। हमें किसी एक देश की बजाय अन्य देशों के साथ व्यापार को बढ़ाना होगा। हमें देश की आत्मनिर्भरता की ठोस नीति बनाकर उस पर काम करने की जरूरत है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।