बाढ़ व भूस्खलन से पीड़ित परिवारों की मदद करें सरकारें: मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश पंजाब हिमाचल प्रदेश जम्मू-कश्मीर दिल्ली हरियाणा असम आदि राज्यों में भारी बरसात व भूस्खलन से जानमाल के नुकसान व पशुधन की तबाही का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा है कि गुरुग्राम व नोएडा जैसे शहरी इलाकों में भारी जलभराव से करोड़ों परिवारों को कठिनाइयों व आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। बसपा अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली, हरियाणा, असम आदि राज्यों में भारी बरसात व भूस्खलन से जानमाल के नुकसान व पशुधन की तबाही का मुद्दा उठाया है।
उन्होंने कहा है कि गुरुग्राम व नोएडा जैसे शहरी इलाकों में भारी जलभराव से करोड़ों परिवारों को कठिनाइयों व आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र व संबंधित राज्य सरकारों को सुझाव दिया है कि पीड़ितों की मदद के लिए तत्काल आगे आएं।
उन्होंने इंटरनेट मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा है कि ऐसे हालात में केंद्र व संबंधित राज्य सरकारों को जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने के साथ साथ मानवतावादी आचरण अपनाते हुए पीड़ित परिवारों को हर प्रकार की मदद के लिए तत्काल आगे आना चाहिए।
सरकारों को आगे के लिए सभी बुनियादी सुविधाओं पर लगातार समुचित ध्यान देना होगा ताकि जन समस्याएं हर वर्ष जटिल न हों। करोड़ों किसानों, गरीबों, मजदूरों तथा अन्य मेहनतकश लोगों की रोजी रोटी अत्यधिक प्रभावित ना हो।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।