Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राजनीतिक स्वार्थ के कारण राजनीति...', PM मोदी पर टिप्पणी को लेकर मायावती ने INDIA गठबंधन को घेरा

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 08:51 PM (IST)

    बसपा प्रमुख मायावती ने राहुल गांधी की बिहार में प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी को लेकर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना दुखद है और राजनीतिक स्वार्थ के कारण राजनीति का स्तर गिर रहा है। मायावती ने सभी पार्टियों से गरीबों और आम जनता के हित में काम करने का आग्रह किया।

    Hero Image
    मोदी पर टिप्पणी को लेकर माया का इंडी गठबंधन पर निशाना।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बिहार में राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा के दौरान हुई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर मायावती ने भी इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है।

    बिना किसी का नाम लिए बसपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि देश के उच्च सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं व विशेषकर राजनीति में उच्च पदों पर बैठे लोगों के बारे में सार्वजनिक तौर पर अभद्र, अशोभनीय, अमर्यादित व असंसदीय टिप्पणी करके उनकी व देश की छवि को भी धूमिल करने का प्रयास, दुखद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष रूप से चुनाव के समय यह प्रक्रिया और भी अधिक विषैली व हिंसक हो जाती है। बिहार में भी जो कुछ देखने व सुनने को मिला है वह देश की चिंता को बढ़ाने वाला है।

    मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर लिखा कि देश में राजनीतिक स्वार्थ के कारण राजनीति का स्तर गिर रहा है। सभी पार्टियों की राजनीति, उनके विचार और सिद्धान्तों के आधार पर गरीबों व आमजन के हित में होनी चाहिए। पिछले कुछ सालों से यह देखने को नहीं मिल रहा है, जबकि इस दौरान देश के सामने आंतरिक और बाहरी चुनौतियां बढ़ी हैं।

    सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के आंबेडकरवादी सिद्धान्त पर चलने वाली हमारी पार्टी किसी भी प्रकार की दूषित व जहरीली राजनीति के खिलाफ है। दूसरों से भी यही उम्मीद करती है कि वे देश हित में घिनौनी स्वार्थ की राजनीति करने से दूर रहें और एक-दूसरे को जबरन नीचा दिखाने की सस्ती राजनीति से देश का माहौल खराब न करें।

    उन्होंने लिखा कि बाबा साहेब के बनाए संविधान में हर संवैधानिक संस्था को अपनी निर्धारित सीमा में रहकर कार्य करने की गारंटी सुनिश्चित की है, इस पर सही से अमल करके ही हालात को बिगड़ने से बचाया जा सकता है।