Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में बेटी के गले पर चाकू लगा लूट ली मां की चेन, पुलिस ने नौ दिन बाद दर्ज किया मुकदमा

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Sat, 06 Nov 2021 01:33 PM (IST)

    बाइक सवार बदमाशों ने ढाई साल की बेटी के गले पर चाकू रखकर महिला की चेन लूट ली। महिला ने इसकी शिकायत विभूतिखंड पुलिस से की लेकिन कार्यवाही के बजाय पुलिस ने उसे टरका दिया। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से घटना की शिकायत की तब रिपोर्ट दर्ज हुई।

    Hero Image
    घटना के नौ दिन बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। बाइक सवार बदमाशों ने ढाई साल की बेटी के गले पर चाकू रखकर महिला की चेन लूट ली। महिला ने मामले की शिकायत विभूतिखंड पुलिस से की, लेकिन कार्यवाही के बजाय पुलिस ने उसे टरका दिया। परेशान होकर पीड़ितों ने पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर से घटना की शिकायत की, जिसके बाद उनकी रिपोर्ट दर्ज की गई। विक्रांत खंड निवासी रोली के मुताबिक 26 अक्टूबर को वह ढाई साल की बेटी पंछी के साथ निर्माणाधीन मकान को देखने विजयंत खंड जा रही थीं। इसी बीच घर के पास ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने पंछी के गर्दन पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, दूसरे बदमाश ने रोली के गले से चेन छीन ली और बाइक पर बैठकर भागने लगे। रोली ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। शोरगुल सुनकर पास में मौजूद एक ठेले वाले ने भी बदमाशों को दौड़ाया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। रोली ने पति डॉ अमित को घटना के बारे में बताया। इसके बाद अमित विभूति खंड थाने पहुंचे और मामले की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ने अमित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज नहीं की। परेशान होकर अमित ने पुलिस आयुक्त को पूरे मामले की जानकारी दी।

    घटना के नौ दिन बाद पुलिस आयुक्त के आदेश पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अब सीसी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश का दावा कर रही है। हालांकि अभी तक उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। उधर, इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि पीड़ित रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाने पर नहीं आए थे। हालांकि, सूत्र बताते हैं कि पीड़ित पिछले एक सप्ताह से कई बार थाने का चक्कर लगा चुकी थी, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।