Indian Citizens in Nepal: नेपाल से वापस लाए गए 251 भारतीय, हिंसा के बाद यूपी पुलिस कितनी है तैयार?
लखनऊ से मिली खबर के अनुसार नेपाल के बिगड़े हालातों को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और पीएसी लगातार गश्त कर रहे हैं और सीमा पार से आने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसके माध्यम से कई भारतीयों को सुरक्षित वापस लाया गया है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। नेपाल में बिगड़े हालात को देखते हुए सीमावर्ती जिलों में अब भी पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है। पुलिस व अतिरिक्त पीएसी तैनात है और लगातार गश्त कराई जा रही है। सीमा पार से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। नेपाल में फंसे भारतीय की सकुशल वापस भी सुनिश्चित कराई जा रही है।
नेपाल में फंसे भारतीयों की मदद के लिए डीजीपी मुख्यालय में स्थापित विशेष नियंत्रण कक्ष में अब तक 27 काल आईं, जिनमें 409 भारतीयों के नेपाल में फंसे होने की सूचना दी गई। इनमें गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ, मऊ, बदायूं व अन्य शहरों के अलावा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश व हैदराबाद के निवासी शामिल हैं।
पुलिस के मुताबिक नेपाल सेना व पुलिस से समन्वय बनाकर इनमें अब तक 251 भारतीयों की वापस कराई जा चुकी है। इसके अलावा नेपाल की जेल में अलग-अलग मामलों में बंद रहे एक दर्जन से अधिक भारतीय भी भागकर सीमा तक आ गए थे, जिन्हें पुलिस व एसएसबी ने पकड़ लिया था।
सभी को नेपाल पुलिस को वापस सौंप दिया गया है। इसके अलावा नेपाल की जेलों से भाग निकले अन्य बंदियों को लेकर भी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। ताकि नेपाल की जेलों से भागे शातिर अपराधी प्रदेश की सीमा में प्रवेश न कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।