Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Protest: भारतीय सीमा तक पहुंची नेपाल में भड़की आंदोलन की आग, नागरिकों के प्रवेश पर रोक

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:15 PM (IST)

    नेपाल में प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की अफवाह के बाद आंदोलन हिंसक हो गया जिसकी आंच भारतीय सीमा तक पहुंची। प्रदर्शनकारियों ने एयरपोर्ट मंत्रियों के घरों में आग लगा दी। Delhi से काठमांडू जा रही फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गई। सीमा पर तनाव के चलते भारत ने प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। श्रावस्ती बहराइच और बलरामपुर तक कारोबार प्रभावित हुआ है।

    Hero Image
    सोनौली सीमा का जायजा लेते एसपी सोमेंद्र मीना, भैरहवा जिला सरकारी वकील कार्यालय रुपन्देही में आगजनी। जागरण

    जागरण टीम, लखनऊ। नेपाल में भड़की आंदोलन की आग मंगलवार को भारतीय सीमा में महराजगंज जिले के सोनौली तक पहुंच गई। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के भैरहवा एयरपोर्ट से देश छोड़कर जाने की अफवाह से प्रदर्शनकारी उग्र हो गए और हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के बेलहिया पुलिस चौकी पर पथराव करने के साथ भैरहवा नेपाल स्थित गौतम बुद्ध अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मेयर सहित कई मंत्रियों के घरों को आग के हवाले कर दिया। हवाई अड्डे पर आगजनी के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से काठमांडू पहुंचने के बाद इंडिगो एयरलाइन का विमान लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। इस विमान के बाद लगातार तीन और विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारे गए। एयरपोर्ट पर सेना को तैनात किया गया है। नेपाल के रूपन्देही, नवलपरासी व कपिलवस्तु के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन होते रहे। सीमा से सटे इलाकों में हिंसा बढ़ने पर भारत ने नेपाली नागरिकों के भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    लखीमपुर खीरी से सटे नेपाल के धनगढ़ी में मंगलवार को सुबह से ही करीब 20 हजार प्रदर्शनकारी अपने-अपने घरों से निकल आए और सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। बेहद उग्र नजर आ रहे प्रदर्शनकारियों ने तमाम सरकारी दफ्तरों, राजनेताओं के आवासों, राजनीतिक कार्यालयों, सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। धनगढ़ी में नेपाली सेना ने मोर्चा संभाल लिया है, लेकिन प्रदर्शनकारियों के सामने सुरक्षा कर्मी एवं नेपाली सेना की संख्या बहुत कम है इसलिए हालात बेकाबू हो रहे हैं। भारतीय सीमा में सोनौली, ठूठीबारी, बढ़नी, खुनुआ व ककरहवा सीमा पर सुरक्षा बढ़ाकर आवागमन पूरी तरह ठप कर दिया है।

    इस हिंसा का प्रभाव श्रावस्ती, बहराइच और बलरामपुर तक दिख रहा है। सोमवार रात 10 बजे कर्फ्यू में ढील के बाद उम्मीद थी कि मंगलवार को माहौल सुधरेगा लेकिन नेपाली प्रधानमंत्री ओली के इस्तीफे की खबर आते ही माहौल फिर गरमा गया। नेपाल के रूपन्देही जिले में प्रदर्शनकारियों ने लुम्बिनी प्रांत के भौतिक अवसंरचना विकास मंत्री भूमिश्वर ढकाल, सैनामैना नगर पालिका के मेयर फणींद्र शर्मा, बुटवल हाईवे चौराहे पर स्थित लुम्बिनी प्रांतीय विधानसभा सदस्य एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भोज प्रसाद श्रेष्ठ, गृह मंत्री बाल कृष्ण खंड, संघीय सांसद और तिलोत्तमा नगर पालिका के पूर्व महापौर बासुदेव घिमिरे के घर और होटलों में भी आग लगा दी।

    बुटवल के चंदवारी स्थित राष्ट्रीय जनमोर्चा कार्यालय, मजुवा स्थित माओवादी केंद्र कार्यालय और हास्पिटल लाइन स्थित आंतरिक राजस्व कार्यालय में भी आगजनी हुई। महराजगंज जिले की सोनौली सीमा से सटे नेपाल के भैरहवा व बुटवल से कर्फ्यू हटा कर रूपन्हेदी में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। भैरहवा सीमा भंसार कार्यालय ने आयात-निर्यात और यात्री गाड़ियों पर रोक लगा दी है। भारतीय क्षेत्र में ठूठीबारी, झुलनीपुर, लक्ष्मीपुर खुर्द, ककरहवा, खुनुआ और बढ़नी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम गश्त कर रही है। पगडंडी से आने-जाने वाले वाले लोगों पर नजर है।

    रूपन्देही के मुख्य जिला अधिकारी टोकराज पांडेय ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस फोर्स मांगी गई है। नेपाल के सिद्धार्थ उद्योग वाणिज्य संघ, रूपन्देही के आह्वान पर भैरहवा सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को उद्योग-व्यापार पूरी तरह से बंद रहा। अध्यक्ष नेत्र प्रसाद आचार्य ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात कहना नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने आंदोलनकारी युवाओं के साथ किए गए अमानवीय व्यवहार की कड़ी निंदा की है।

    बलरामपुर जिले में काफी कारोबार प्रभावित है। भारत से नेपाल जाने वालों के वाहन सिद्धार्थनगर के बढ़नी से नेपाल के कृष्णानगर जाना बंद है। सीमा के इस पार वाहनों की कतार लगी है। पर्यटकों के वाहन भी रोक दिए गए हैं। भंसार न होने से व्यापारियों को और अधिक नुकसान हुआ है। सीमापार के हालात को देखते हुए सशस्त्र सीमा बल एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त गश्त बढ़ा दी है। चेक पोस्टों पर सघन तलाशी शुरू कर दी गई है। दूसरी तरफ वाट्सएप, फेसबुक समेत अन्य एप के चालू होते ही अपने रिश्तेदारों से वीडियो कालिंग करके अपनों का हाल जाना।

    यह भी पढ़ें- Nepal Protest: काठमांडू पहुंचकर लखनऊ डायवर्ट हुआ विमान, एक के बाद एक चार विमानों की Luckow में कराई गई लैंडिंग