लखनऊ वासियों के लिए अच्छी खबर, अब आवास विकास की नई टाउनशिप में होगा आपके सपनों का आशियाना
लखनऊ हर वर्ग के लिए आवास विकास उपलब्ध कराएगा भूखंड। नई जेल रोड भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना मोहनालालगंज लखनऊ में बसाने की तैयारी है। कई गांवों की ले रहा है जमीन। नई कालोनी में कामर्शियल एरिया भी होगा।

लखनऊ, जेएनएन। आवास विकास परिषद अवध विहार के बाद अब मोहनलालगंज स्थित नई जेल रोड के पास अपनी नई टाउनशिप लाने जा रहा है। इस टाउनशिप में भी हर वर्ग का ध्यान रखते हुए भूखंड दिए जाएंगे। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है। परिषद ने आधा दर्जन गांवों की करीब 270 एकड़ जमीन किसानों से लेने जा रहा है। इस जमीन पर ले आउट बनाकर आवासीय समस्या को दूर करने का काम करेगा। यहां ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन) से लेकर बड़े भूखंड भी होंगे। यह योजना इस साल के मध्य तक लाने की तैयारी है।
नई जेल रोड भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना मोहनालालगंज लखनऊ में बसाने की तैयारी है। इसके लिए आवास विकास परिषद ने नई जेल रोड स्थित हबुआपुर, सिठौली कला, सिठौली खुर्द, सेमरा पीतपुर, मोहारी कला गांव की जमीन के खसरा नंबरों की सूचना देकर किसानों से लेने जा रहा है। यह टाउनशिप छोटी होगी लेकिन एसजीपीजीआई के आगे रहने वाले लोगों के लिए छत का सपना साकार करने वाली होगी। मोहनलालगंज में तहसील, थाना सहित कई सरकारी महकमे होने के साथ ही निजी कोलोनाइजर के लिए यह जमीन चुनौती लेकर आ रही है। क्योंकि अभी तक कोई सरकारी कालोनी वहां विकसित नहीं की गई है। इसलिए यहां के स्थानीय लोग आवास विकास परिषद की नई टाउनशिप को लेकर उत्साहित है। परिषद अपनी रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना की तर्ज पर इसे भी विकसित करेगा।
चौड़ी सड़के बड़े पार्क है परिषद कालोनी की पहचान: रायबरेली रोड स्थित वृंदावन योजना में आवास विकास ने बड़े पार्क और चौड़ी सड़के बनाई हैं। वृंदावन कालोनी में ही डिफेंस एक्सपो लगा था। यहां लाखों की भीड़ हुई लेकिन कोई जाम व अन्य समस्या नहीं आई। नई जल रोड कालोनी भी मूलभूत सुविधाओं से युक्त होगी।
नई कालोनी में कामर्शियल एरिया भी होगा: नई जेल रोड स्थित मोहनलालगंज की टाउनशिप में सेमी कामर्शियल के साथ साथ परिषद कामर्शियल भूखंडों की नीलामी भी करेगा। स्कूल, सामुदायिक केंद्र, पेट्रोल पंप व अस्पतालों के लिए भी भूखंड नीलाम किए जाएंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।