One Nation-One Election : एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को गति देंगे विद्यार्थी, सितंबर में होंगे क्षेत्रीय स्तर पर छात्र नेता सम्मेलन
One Nation-One Election Students Campaign of BJP क्षेत्रीय स्तर पर छात्र नेता सम्मेलन होंगे। दो या तीन सितंबर को काशी व गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन होगा। चार या पांच सितंबर को पश्चिम और ब्रज क्षेत्र का सम्मेलन होगा। कानपुर व अवध क्षेत्र का सम्मेलन छह या सात सितंबर को होगा। प्रदेश में 10 से 30 सितंबर के बीच बड़े महानगरों में यूथ सम्मेलन का भी आयोजन होगा।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भी एक राष्ट्र-एक चुनाव अभियान को गति देने और इसको छात्रों-युवाओं के माध्यम से चलाने की विस्तृत योजना रविवार को तैयार की है। सबसे पहले प्रदेश स्तरीय छात्र नेता सम्मेलन इसी माह के आखिरी सप्ताह में लखनऊ में आयोजित किया जाएगा।
इसके बाद क्षेत्रीय स्तर पर छात्र नेता सम्मेलन होंगे। दो या तीन सितंबर को काशी व गोरखपुर क्षेत्र का सम्मेलन होगा। चार या पांच सितंबर को पश्चिम और ब्रज क्षेत्र का सम्मेलन होगा। कानपुर व अवध क्षेत्र का सम्मेलन छह या सात सितंबर को होगा। प्रदेश में 10 से 30 सितंबर के बीच बड़े महानगरों में यूथ सम्मेलन का भी आयोजन होगा।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान समिति के प्रदेश के सहसंयोजक व सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता व प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह की मौजूदगी में हुई बैठक में आगामी दिनों में प्रदेश में छात्रों व युवाओं को एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान के साथ जोड़ते हुए विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियानों की योजना बनाई गई । प्रदेश के विश्विद्यालयों, महाविद्यालयों,इंजीनिरिंग कॉलेजों सहित अन्य महावियालयों मे एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में छात्रों युवाओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब लोकतंत्र को अनावश्यक खर्च, बार-बार होने वाले चुनाव और राजनैतिक अस्थिरता की बेड़ियों से मुक्त किया जाए। आर्थिक नीतियों में निरन्तरता, व्यापार और रोजगार को गति देने के लिए एक देश-एक चुनाव समय की मांग है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र-एक चुनाव के लिए लोकमत तैयार करना है ताकि भारत को वैभवशाली और विकसित राष्ट्र बनाने की इस मुहिम में जनता की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि 1967 तक देश में लोकसभा तथा विधानसभा के चुनाव एक साथ सम्पन्न हुए। बाद में राजनैतिक अस्थिरता और समय से पहले सरकारें गिरने के वजह से चुनावी चक्र बिगड़ा। उन्होंने कहा कि गांव, गली, शहरों, खेत, खलिहानों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में चर्चा के साथ ही हमें बड़ी संख्या में युवाओं को भी जोड़ना है। इसके लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों, कॉचिंग सेंटर, लाइब्रेरी सहित सभी शिक्षण संस्थानों, खेल के मैदानों में पहुंचकर हमें युवाओं को जोड़ना है और एक राष्ट्र-एक चुनाव के विषय को लोकव्यापी बनाना है। युवाओं से संवाद के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की गई है। आप सभी अभियान की प्रदेश टोली के सदस्यों पर अभियान की सफलता की जिम्मेदारी है और आप सभी इस बड़ी जिम्मेदारी को निभाने में पूरी तरह सक्षम है।
एक राष्ट्र एक चुनाव अभियान की प्रदेश समिति के सहसंयोजक एवं सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता ने अभियान से जुड़े लोगों का आह्वान किया कि वे तय योजना के अनुसार समाज के विभिन्न वर्गों में जाकर इस बात को बताएं की एक राष्ट्र एक चुनाव देश हित में कितना महत्वपूर्ण है। एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अब तक संपन्न हुए कार्यक्रमों के बारे में बैठक में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि अभी तक उत्तर प्रदेश में जो भी अभियान और कार्यक्रम एक राष्ट्र एक चुनाव के संदर्भ में आयोजित किए गए हैं उन्हें समाज के हर वर्ग के लोगों का व्यापक समर्थन प्राप्त हुआ है। उन्होंने अभियान से जुड़े लोगों का आह्वान किया कि वे एक राष्ट्र-एक चुनाव को लेकर तय योजना अनुसार समाज के विभिन्न वर्गों में जाकर इस बात को बताएं की एक राष्ट्र एक चुनाव देश हित में कितना महत्वपूर्ण है।
बैठक में स्टूडेंट फॉर वन-नेशन-वन-इलेक्शन के सन्दर्भ में व्यापक चर्चा हुई। वन-नेशन, वन-इलेक्शन के अभियान को छात्र शक्ति के माध्यम से चलाने पर योजना रचना तैयार की गई । बैठक में छात्रों युवाओं के कुछ कार्यक्रम भी सुनिश्चित किये गए। उत्तर प्रदेश ने राज्य स्तरीय छात्र नेता सम्मेलन अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में लखनऊ में करने पर चर्चा हुई। इसी क्रम में श्रेत्रीय स्तर पर भी छात्र नेता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे।
क्षेत्रीय छात्र नेता सम्मेलन की प्रस्तावित तिथियां
क्षेत्रीय छात्र नेता सम्मेलन की प्रस्तावित तिथियों में 02 अथवा 03 सितम्बर को काशी व गोरखपुर क्षेत्र का छात्र नेतान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जबकि 4 अथवा 5 सितंबर को पश्चिम और ब्रज क्षेत्र का छात्र नेता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कानपुर व अवध क्षेत्र का छात्र नेता सम्मेलन 6 अथवा 7 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। प्रदेश में 10 से 30 सितंबर के मध्य यूथ सम्मेलन का भी आयोजन वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के समर्थन में किया जाएगा। यूथ फॉर वन-नेशन, वन-इलेक्शन के द्वारा यूथ सम्मेलन के कार्यक्रम प्रदेश के सभी बड़े महानगरों में आयोजित किए जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।