Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपराष्ट्रपति चुनाव इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी पहुंचे लखनऊ, अखिलेश यादव ने जताया समर्थन

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 03:11 PM (IST)

    उपराष्ट्रपति पद के इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी लखनऊ पहुंचे। अखिलेश यादव ने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव की राजनीतिक परिस्थितियों में न्यायमूर्ति रेड्डी न्याय की लड़ाई के लिए बेहतर विकल्प हैं। भाजपा इस पद को एक विशेष विचारधारा से बांधना चाहती है जो देश हित में नहीं है। अखिलेश ने कहा कि यह हार-जीत का नहीं बल्कि सिद्धांत का मामला है।

    Hero Image
    उपराष्ट्रपति चुनाव इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी पहुंचे लखनऊ

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उपराष्ट्रपति पद के लिए इंडी गठबंधन के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय पर उनके साथ पत्रकार वार्ता में कहा कि आज जिन राजनीतिक परिस्थितियों में उपराष्ट्रपति का चुनाव होने जा रहा है और हम लोग जिस न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं, उसके लिए एक न्यायमूर्ति से अच्छा विकल्प और क्या हो सकता है? 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश ने कहा कि भाजपा उपराष्ट्रपति जैसे पद को एक विशेष विचारधारा से बांधना चाहती है। यह देश हित में नहीं है। इसलिए हम अपने अधिकारों का सदुपयोग करते हुए अपना उम्मीदवार खड़ा कर रहे हैं। बात हार या जीत की नहीं है, सिद्धांत की भी है। 

    हमें पूरा भरोसा है कि जो न्याय के पक्षधर हैं वह अपनी अंतरात्मा की आवाज पर हमारे प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालेंगे। जिस समय अंतरात्मा के माध्यम से वोट पड़ेगा तो हमारे प्रत्याशी न्यायमूर्ति वीर सुदर्शन रेड्डी ऐतिहासिक वोटों से जीत हासिल करेंगे।