PM Modi 75th Birthday: लखनऊ सहित 16 शहरों में 21 को होगी ‘नमो मैराथन’, CM योगी करेंगे दौड़ का शुभारंभ
PM Modi 75th Birthday प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन प्रदेश के 16 शहरों में किया जाएगा। दौड़ में छात्र-छात्राओं से लेकर सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती दो अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा 21 सितंबर को नमो मैराथन का आयोजन करने जा रही है। यह आयोजन प्रदेश के 16 शहरों में किया जाएगा। दौड़ में छात्र-छात्राओं से लेकर सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। आयोजन की थीम ‘आत्म निर्भर भारत’, ‘फिट इंडिया’ व ‘नशा मुक्त भारत’ रखी गई है। इसका उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, स्वास्थ्य, स्वच्छ पर्यावरण के साथ ही नशा मुक्त भारत के महत्व को समझाना है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में नमो मैराथन का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन लखनऊ के अलावा आगरा, अलीगढ़, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, प्रयागराज, सहारनपुर, शाहजहांपुर, वाराणसी और मथुरा में होगा। यह दौड़ करीब पांच किलोमीटर की होगी। प्रत्येक नमो मैराथन के लिए करीब 10 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके लिए युवाओं का पंजीकरण किया जा रहा है।
शहर के प्रमुख व्यवसायी, कलाकार, कवि, बड़े डाक्टर, बार संघ के पदाधिकारियों को भी इसमें आमंत्रित किया जा रहा है। सेवानिवृत्त व पूर्व खिलाड़ियों की भी भागीदारी इसमें सुनिश्चित की जा रही है। नमो दौड़ के लिए फिटनेस क्लब व स्कूल-कालेजों से भी संपर्क कर युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। एनसीसी, एनएसएस के भी युवाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। मैराथन के लिए तीन लोगों को रेफरी की निर्णायक टीम बनाई जा रही है। नमो मैराथन के लिए सभी स्थानों पर प्रदेश सरकार के मंत्रियों व भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि के रूप में लगाया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।