Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, अब तैनात होंगे 868 पुलिसकर्मी; DGP ने जारी किया आदेश

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:19 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने पावर कॉरपोरेशन में दो साल के लिए 868 पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए हैं। इनमें उपनिरीक्षक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए इन पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी जिलों में की जाएगी। पावर कॉरपोरेशन को बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाने में आसानी होगी।

    Hero Image
    डीजीपी राजीव कृष्ण ने जारी किया आदेश। (फाइल फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। राज्य में बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। डीजीपी राजीव कृष्ण ने बिजली चोरी रोकने के लिए पावर कॉरपोरेशन में दो वर्षों की प्रतिनियुक्ति पर 868 पुलिसकर्मियों की तैनाती के आदेश दिए हैं।

    इनमें 155 वरिष्ठ उपनिरीक्षक (प्रोन्नत), 417 हेड कांस्टेबल (प्रोन्नत) व 326 कांस्टेबल शामिल हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए इन पुलिसकर्मियों की तैनाती सभी जिलों में की जाएगी। प्रतिनियुक्ति का कार्यकाल समाप्त होने पर इन्हें अपने मूल तैनाती स्थल पर वापस भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजीपी ने इस संदर्भ में सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं कि संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से पावर कॉरपोरेशन में तैनात किया जाए।

    पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों ने बताया कि इन पुलिसकर्मियों की तैनाती बिजली चोरी रोकने के लिए बनने वाले थानों में की जाएगी।

    इस निर्णय के बाद पावर कॉरपोरेशन को बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाने में दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि कई बार अभियान चलाने पर संबंधित थानों की मदद लेनी पड़ती है और इसमें समय लगता है।

    अब पावर कॉरपोरेशन के पास अपनी पुलिस होगी, इसलिए बिजली चोरी रोकने के लिए निरंतर अभियान चलाया जाएगा।