Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी पर टिप्पणी से बढ़ा सियासी बवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- जनता बंद कर देगी राहुल की मोहब्बत की दुकान

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार पर अभद्र टिप्पणी के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान विपक्ष ने जिस तरह की निम्नस्तरीय राजनीति दिखाई वह अपमानजनक है।

    Hero Image
    PM मोदी पर टिप्पणी के बाद चढ़ा सियासी पारा। (फाइल फोटो)

     जागरण संवाददाता, लखनऊ। वाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कांग्रेस-आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है, कि बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान विपक्ष ने जिस तरह की निम्नस्तरीय राजनीति दिखाई, वह बहुत अपमानजनक और पूरे देश के लिए शर्मिंदा करने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कांग्रेस-RJD हताश'

    हताशा और निराशा से घिरी कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं ने सार्वजनिक मंच से पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माता जी के खिलाफ जो अभद्र और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया, वह न सिर्फ अक्षम्य है, बल्कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की संकीर्ण मानसिकता को दिखा है.

    सामने आए RJD के संस्कार- भूपेंद्र चौधरी

    RJD नेताओं की ऐसी हरकतें उनके संस्कारों को दर्शाती हैं. उन्होंने आगे लिखा कि राहुल गांधी जी को देश की जनता साफ देख रही है. उन्हें दिखाई दे कहा है कि आपकी "मोहब्बत की दुकान" का माल कितना खराब है। धैर्य रखें, जनता आपके अपशब्द बोलने वाले नेताओं और आपकी इस मोहब्बत की दुकान पर ताला लगाने का काम जरूर करेगी।