Kidnapping Case in Lucknow: घर में लगा था ताला...जलबुझ रही थी कमरे की लाइट, पुलिस ने दबोचा
Kidnapping Case in Lucknow प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाले खदरा निवासी सुमित का शनिवार को कार सवारों ने कैसरबाग से अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद सुमित की पत्नी पूजा को फोन कर 25 लाख की फिरौती मांगी। पूजा घटना की जानकारी पुलिस को दी।

लखनऊ, जागरण संवाददाता। Property dealer kidnapping case कैसरबाग चौराहे से खदरा के रहने वाले प्रापर्टी डीलर सुमित कुमार शर्मा के अपहरण के मामले में पुलिस के लिए घर के अंदर बार-बार जलाकर बुझाई जा रही लाइट सफलता का कारण बनी। अपहरणकर्ताओं ने सुमित के घैला स्थित एक मकान में बंधक बनाकर रखा था। मकान में बाहर से ताला लगा था। अपहर्ताओं ने सुमित की पत्नी पूजा को फोन कर फिरौती की रकम मांगी और मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस को लोकेशन मिली। कई टीमें लगा दी गईं।
जलती बुझती लाइट देखकर हुआ शक
बंद मकान में थोड़ी-थोड़ी देर में लाइट जलाकर बुझाई जा रही थी। पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस कर्मी सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते घर के अंदर घुसे और घेराबंदी कर अपहरण कर्ताओं को धर दबोचा। वहीं से सुमित को बरामद कर लिया। डीसीपी पश्चिम एस चन्नप्पा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में अलीगंज सेक्टर- बी का रहने वाला नितीश श्रीवास्तव, अलीगंज सेक्टर- एच का राजेश कुमार, मदेयगंज बड़ी पकड़िया का रहने वाला रवि दीक्षित और सीतापुर महमूदाबाद निवासी सतीश है। मुख्य साजिशकर्ता अंकुर तिवारी के अलावा राजीव, शेरा विपुल और रोहित गौतम अभी फरार हैं। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
खुद को बताया था क्राइम ब्रांच का अधिकारी
एडीसीप चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि सुमित रूपपुर खदरा का रहने वाला है। वह प्रापर्टी डीलिंग का काम करता था। कार सवारों ने पीछा करते हुए कैसरबाग में सुमित को रोका और खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए कार में खींचकर बैठा लिया। इसके बाद उसे लेकर चले गए थे। इसके बाद सुमित की पत्नी को फोन कर 12 लाख रुपये की फिरौती मांगी। सुमित की पत्नी की तहरीर पर मदेयगंज में मुकदमा दर्ज किया गया। एसीपी चौक आइपी सिंह को जांच दी गई।
पुलिस को ऐसे मिली सफलता
एसीपी चौक ने बताया कि चार टीमें सर्विलांस समेत उन्होंने गठित की थी। चारों टीमों को लगाया गया। सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस टीम घैला पहुंची। यहां अपहर्ताओं का नंबर स्विच आफ था। इसके बाद एक पुलिस कर्मी की नजर बंद मकान में थोड़ी थोड़ी देर में जलाई और बुझाई जा रही बत्ती पर पड़ी। फिर मकान में दबिश दी गई। अपहरणकर्ता सुमित को आंख में काली पट्टी बांधकर ले गए थे। अपहरणकर्ताओं ने सुमित की चेन, अंगूठी और रुपये भी लूट लिए थे। वह भी बरामद कर ली गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।