RakshaBandhan 2025 : राजभवन में मनाया गया रक्षाबंधन, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने छात्र-छात्राओं और राजभवन कार्मिकों व आगंतुकों को बांधी राखी
RakshaBandhan 2025 in RajBhawan UP राजभवन में विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की। बच्चों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और स्वनिर्मित राखियां भी उनको भेंट कीं। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों के साथ आत्मीय संवाद किया जिसमें बच्चों ने कविताएं श्लोक एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शनिवार को रक्षाबंधन पर्व पर राजभवन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, राजभवन के अधिकारीगण व कर्मचारीगण और आगंतुकों को स्नेहपूर्वक राखी बांधकर आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ संवाद कर उनकी रुचि को भी जाना और उसका विस्तार करने की प्रेरणा भी दी।
राजभवन में विभिन्न विद्यालयों से पधारे छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की। बच्चों ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और स्वनिर्मित राखियां भी उनको भेंट कीं। इस अवसर पर राज्यपाल ने बच्चों के साथ आत्मीय संवाद किया, जिसमें बच्चों ने कविताएं, श्लोक एवं अन्य रचनात्मक प्रस्तुतियां प्रस्तुत कीं।
लखनऊ के नेशनल इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, केकेवी इंटर कॉलेज, केकेसी इंटर कॉलेज, हरिशचंद्र इंटर कॉलेज, आर्य कन्या इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकास नगर, स्काउट गाइड, एनजीओ उम्मीद संस्था के बच्चे, राजेश सिंह दयाल फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चे तथा वात्सल्य परिवार वृंदावन, मथुरा व श्रीराम कान्वेंट स्कूल, वाराणसी विद्यालयों से 162 बच्चों सहित राजभवन में अध्यासित बच्चों की उपस्थिति रही।
राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, जिन्हें राज्यपाल ने राखी बांधकर शुभकामनाएं दीं। आगंतुकों को राजभवन से प्रकाशित विविध पुस्तकें भेंट स्वरूप प्रदान की गईं तथा सभी को मिठाइयाँ वितरित की गईं। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव राज्यपाल डॉ. सुधीर महादेव बोबडे, विशेष कार्याधिकारी राज्यपाल अशोक देसाई, विधि परामर्शदाता प्रशांत मिश्रा सहित राजभवन के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थिति दर्ज कराते हुए सहभागी बने।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।