Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखीमपुर व नेपाल बार्डर के जंगल की थारू बेटियों को भी सरकारी नौकरी, CM योगी आदित्यनाथ बोले-यही है निष्पक्षता

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:44 PM (IST)

    Mission Employment Of Yogi Adityanath Government मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जिन तक नौकरी नहीं पहुंच पाती थी योजनाएं नहीं पहुंच पाई थीं। आज उन तक नौकरी पहुंच रही है। प्रदेश में अभी जिन लोगों तक योजनाएं नहीं पहुंचती थीं आज वहां नौकरियां पहुंच रहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22290 मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी में परिवर्तित किया।

    Hero Image
    लोकभवन सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार का ‘मिशन रोजगार’ युवाओं को नौकरी देने की दिशा में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एंव पुष्टाहार विभाग में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आयोजन पिछले दो दशकों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में सबसे बड़ी नियुक्ति है, जो महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस भर्ती को सम्पन्न कराया।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर नवचयनित सभी को बधाई देने के साथ कहा कि 19,424 आंगनबाड़ी कार्यकत्री की नियुक्ति संपन्न हो चुकी है। यही निष्पक्ष प्रक्रिया है, जिसके तहत इसमें लखीमपुर खीरी और नेपाल बार्डर के जंगल से थारू बेटी का चयन हो रहा है। दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों के बीच थारू जनजाति से जुड़ी कोई बेटी चयनित हो जाती है, तो मानकर चलिए चयन की प्रक्रिया पारदर्शी हुई है। किसी सुदूर जनपद-आजमगढ़, अमरोहा, बिजनौर, शामली, ललितपुर, जालौन, सोनभद्र से अगर किसी बेटी का चयन होता है तो मानकर चलिए चयन की प्रक्रिया निष्पक्ष हुई है।

    वहां नौकरियां पहुंच रहीं

    मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जिन तक नौकरी नहीं पहुंच पाती थी, योजनाएं नहीं पहुंच पाई थीं। आज उन तक नौकरी पहुंच रही है। प्रदेश में अभी जिन लोगों तक योजनाएं नहीं पहुंचती थीं, आज वहां नौकरियां पहुंच रहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 22,290 मिनी आंगनबाड़ी को मुख्य आंगनबाड़ी में परिवर्तित किया। उन्होंने कहा कि यह बड़ा काम है और सभी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का हिस्सा बनना होगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पुलिस में 12,045 बेटियां भर्ती हुई हैं। पिछले आठ वर्ष में 40 हजार से अधिक बेटियां यूपी पुलिस में भर्ती हुई है।

    सपने को मंच देने का काम

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हरेक युवा के मन में एक सपना होता है। सरकार उस सपने को मंच देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब युवा भेदभाव, बेईमानी, भ्रष्टाचार का शिकार होता है तो राष्ट्र की बड़ी क्षति होती है। प्रदेश में 2017 के पहले नियुक्ति में बंदरबांट, बेईमानी, भ्रष्टाचार और न्यायालय का हस्तक्षेप था। बेईमान राजनीतिक दलों ने यूपी को बीमारू बनाया था और युवाओं और यूपी के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी देश की जीडीपी में यूपी का 14 प्रतिशत योगदान था। 1990 के बाद गिरावट से 2017 में योगदान आठ फीसदी रह गया है।

    आठ वर्षों में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने हासिल की शानदार उपलब्धियां

    बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग ने सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में कई उल्लेखनीय कदम उठाए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी के 6 पदों और बाल विकास परियोजना अधिकारी के 200 से अधिक पदों पर लोक सेवा आयोग के जरिए पदोन्नति पूरी की गई। 75 जनपदों में 19,424 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती हो चुकी है, जबकि 3000 से अधिक सहायिकाओं को कार्यकत्री पद पर प्रमोशन दिया गया। मिनी आंगनबाड़ी की 22,290 कार्यकत्रियों को मुख्य में तब्दील कर उनका मानदेय 5500 से बढ़ाकर 8000 रुपये किया गया। दो साल पहले 320 मानदेय कर्मियों को नियमित सेवा में लिया गया, जो बड़ी उपलब्धि रही।