Rozgar Mahakumbh : रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं को मिलेंगे 15-15 हजार
Rozgar Mahakumbh in Lucknow राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में ईएफओ में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 110 से अधिक है। इन कंपनियों में नौकरी पाने वाले करीब तीन से पांच हजार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा। एक अगस्त तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईएफओ) मेें पंजीकृत कंपनियोें में नौकरी पाने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।

जितेंद्र उपाध्याय, जागरण, लखनऊ : रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नौकरी पाने के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में पंजीकृत होते ही नव नियुक्त युवाओं के खाते में केंद्र सरकार 15 हजार रुपये भेजेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 15 अगस्त को घोषणा के बाद सबसे पहले यह लाभ रोजगार महाकुंभ में नौकरी पाने वाले युवाओं को मिलेगा। एक अगस्त तक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईएफओ) मेें पंजीकृत कंपनियोें में नौकरी पाने वाले युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रोजगार के ज्यादा अवसर जुटाने के लिए प्रधानमंत्री ने पीएम विकसित भारत रोजगार योजना की शुरुआत की गई थी, जिसमें निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान रखा गया था। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ में ईएफओ में पंजीकृत कंपनियों की संख्या 110 से अधिक है। इन कंपनियों में नौकरी पाने वाले करीब तीन से पांच हजार युवाओं को इसका लाभ मिलेगा।
एक लाख करोड़ के बजट का प्रविधान
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना के लिए केंद्र सरकार ने एक लाख करोड़ के बजट का भी प्रविधान किया है। दो भागों में शुरू होने वाली योजना के पहले भाग में एक जुलाई से 31 जुलाई 2027 के बीच में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये की सहायता मिलेगी। दूसरे भाग में नौकरी देने वाले नियोक्ताओं को भी सरकार नौकरी देने के लिए आर्थिक मदद करेगी।
रोजगार संगम पर पंजीकृत युवाओं को मिलेगा लाभ
अपर निदेशक सेवायोजन पीके पुंडीर ने बताया कि महाकुंभ में हिस्सा लेने के लिए युवाओं को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के साथ ही वेबसाइट पर ही आनलाइन नौकरी के लिए आवेदन करना होगा। महाकुंभ में भी आनस्पाट पंजीयन और आवेदन की सुविधा दी जा रही है। रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण में असुविधा होने पर युवा टोल फ्री नंबर 155330 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीकृत युवाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
एक अगस्त तक ईएफओ में पंजीकृत संस्थानों में नौकरी पाने वाले युवाओं को पीएम विकसित भारत रोजगार योजना का लाभ मिलेगा। महाकुंभ में 110 से अधिक कंपनियों ने स्टाल लगाए हैं। नौकरी पाने वाले युवाओं को ईएफओ में पंजीकृत होते ही नियमानुसार 15 हजार रुपये सीधे उनके खाते में केंद्र सरकार भेजेगी। आगे भी लगने वाले रोजगार मेले में नौकरी पाने वाले को भी लाभ मिलेगा।
नेहा प्रकाश, निदेशक, सेवायोजन विभाग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।