UP RTE Admission: प्राइवेट स्कूलों में मुफ्त एडमिशन को लेकर आ गया बड़ा अपडेट, इस महीने से शुरू होगा प्रोसेस
लखनऊ के निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार (आरटीई) के तहत नए सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है। इस बार बच्चों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक लगभग 1.40 लाख बच्चों का दाखिला हो चुका है और प्रवेश प्रक्रिया पांच चरणों में होगी। लगभग सभी निजी विद्यालय आरटीई पोर्टल पर दिखाई देंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। निजी विद्यालयों में आरटीई ( शिक्षा का अधिकार ) के तहत नए शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर के आखिर या दिसंबर के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है। पिछले वर्ष आवेदन की शुरुआत दिसंबर से हुई थी, लेकिन इस बार संशोधित शासनादेश के अनुसार सत्र शुरू होने से चार माह पहले ही प्रक्रिया शुरू करनी होगी।
वहीं, इस सत्र में आरटीई के तहत बचे हुए प्रवेश की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी। अब तक प्रदेश में करीब 1.40 लाख बच्चों का दाखिला हो चुका है। आरटीई में आवेदन के लिए इस बार बच्चों का आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है।
ऐसे में अभिभावकों को समय रहते बच्चों का आधार कार्ड बनवा लेना चाहिए। आरटीई के अंतर्गत इस बार पांच चरणों में प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी। वहीं, प्रदेश के 99 प्रतिशत निजी विद्यालयों की पोर्टल पर मैपिंग पूरी हो चुकी है। यानी अब लगभग सभी निजी स्कूल आरटीई पोर्टल पर दिखाई देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।