Rush During Festivals: ट्रेनों में वेटिंग तक नहीं, विमान का किराया सातवें आसमान पर
Rush During Festivals: रेलवे का अधिकतम वेटिंग सीमा तय करने का नियम लागू होने से जहां दिल्ली और मुंबई के लगभग 18 हजार यात्रियों को टिकट तक नहीं मिल पा रहे हैं। स्थिति नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं, वह भी रिग्रेट हो गई हैं।

पूजा स्पेशल ट्रेनें भी रिग्रेट, विमान किराया पांच से सात गुणा
जागरण संवाददाता, लखनऊ : दीपावली मनाने दूसरे राज्यों से अपने घरों को आने वाले यात्रियों के लिए पहले रेलवे और फिर विमान कंपनियों ने झटके देना शुरू कर दिया है।
रेलवे का अधिकतम वेटिंग सीमा तय करने का नियम लागू होने से जहां दिल्ली और मुंबई के लगभग 18 हजार यात्रियों को टिकट तक नहीं मिल पा रहे हैं। स्थिति नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने जो पूजा स्पेशल ट्रेनें चलायी हैं, वह भी रिग्रेट हो गई हैं।
वहीं, दूसरी ओर इसका फायदा उठाते हुए सभी विमान कंपनियों ने अपने किराए में बड़ी वृद्धि कर दी है। यहीं कारण है कि दीपावली से एक सप्ताह पहले ही विमान किराया पांच से सात गुणा तक पहुंच गया है। अंतिम समय तक लखनऊ की ओर आने वाली ट्रेनों में लोग वेटिंग लिस्ट के टिकट के लिए परेशान हो रहे हैँ।
दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों से लखनऊ आने के लिए सबसे अधिक डिमांड 18 अक्टूबर की ट्रेनों और विमानों में है, ऐसा इसलिए है क्योंकि 18 अक्टूबर को शनिवार है। वहीं, 19 को छोटी दीपावली और 20 को बड़ी दीपावली पड़ेगी। बड़ी संख्या में बाहर पढ़ाई करने वाले छात्र और कामकाजी लोग अपने घराें को आएंगे।
ट्रेनों के बाद विमान और बसों में भी यह यात्री सीटों का विकल्प तलाश रहे हैं। वेटिंग के टिकट न मिलने के कारण दिल्ली से लखनऊ के विमानों की सीटों की बुकिंग का असर उसके किराए पर दिख रहा है। सामान्य दिनों में दिल्ली से लखनऊ का विमान का किराया जहां तीन हजार रुपये के आसपास रहता था, वह 18 अक्टूबर को बढ़कर 18 हजार रुपये तक पहुंच गया है। मुंबई से लखनऊ का किराया भी 30 हजार रुपये के करीब हो गया है। जानकार बताते हैं कि अगले एक सप्ताह में इस किराए में 15 से 20 प्रतिशत तक और वृद्धि हो सकती है।
18 अक्टूबर का प्रमुख शहरों से विमान किराया
विमान संख्या कहां से कहां किराया रुपये में
6ई-5315 दिल्ली-लखनऊ 18028
एआइ-837 दिल्ली-लखनऊ 18083
एआइ-2499 दिल्ली-लखनऊ 15010
6ई-2113 दिल्ली-लखनऊ 18028
6ई-2442 मुंबई-लखनऊ 22441
एआइ-2491 मुंबई -लखनऊ 29471
क्यूपी-1524 मुंबई-लखनऊ 15142
आइएक्स-1219 मुंबई-लखनऊ 20262
6ई-336 पुणे -लखनऊ 21798
6ई-6167 हैदराबाद-लखनऊ 13725
6ई-515 चेन्नई -लखनऊ 22718
6ई-856 कोलकाता-लखनऊ 13495
6ई-6353 बेंगलुरु-लखनऊ 18840
आइएक्स-1958 बेंगलुरु-लखनऊ 22113
क्यूपी-1527 बेंगलुरु-लखनऊ 21998
6ई-6552 गुवाहाटी-लखनऊ 14174
6ई-518 देहरादून-लखनऊ 16813
-----------------------------
18 को प्रमुख ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन नंबर/ नाम - स्लीपर- 3एसी- 2एसी- चेयरकार
12004 शताब्दी एक्सप्रेस - - - 300
82502 तेजस एक्सप्रेस - - - 173
22426 वंदे भारत एक्सप्रेस - - - रिग्रेट
12572 गोरखपुर हमसफर एक्स. - रिग्रेट - -
12430 एसी एक्सप्रेस - रिगेट - रिग्रेट
12419 गोमती एक्सप्रेस - - रिग्रेट रिग्रेट
12230 लखनऊ मेल रिग्रेट रिग्रेट रिग्रेट -
04016 पूजा स्पेशल रिग्रेट रिग्रेट रिग्रेट -
12534 पुष्पक एक्सप्रेस रिग्रेट रिग्रेट रिग्रेट -
22121 एलटीटी-लखनऊ एसी एक्सप्रेस - 292 रिग्रेट -
15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्स. रिग्रेट 251 रिग्रेट -
------------------------
अब तत्काल का ही सहारा
दीपावली पर घर आने के लिए अब लोगों के आगे एक दिन पहले खुलने वाले तत्काल कोटे का ही सहारा है। नई दिल्ली और दिल्ली क्षेत्र से 18 अक्टूबर को लखनऊ आने वाली 28 ट्रेनों में करीब सात हजार सीटें तत्काल कोटे में स्लीपर और एसी में 17 अक्टूबर की सुबह खुलेंगी। इसी तरह आइआरसीटीसी तेजस एक्सप्रेस में दो अतिरिक्त बोगियां लगाकर कुछ राहत दे सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।