Scholarship to Students : पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण मंत्री के निर्देश विद्यार्थियों को गांधी जयंती पर मिल जाए छात्रवृत्ति
Scholarship To Backward Class and Disabled Students शादी अनुदान योजना में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण और समयबद्ध भुगतान के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में ट्रिपल सी और ओ लेवल के अतिरिक्त आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षणों को शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: दो अक्टूबर को गांधी जंयती पर पिछड़ा वर्ग कल्याण और दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग विद्यार्थियाें को छात्रवृत्ति के साथ अन्य अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को भी लाभांवित करेगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने यह निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि विभागीय योजनाओं को लेकर पूरे साल जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएं, जिससे योजनाओं की पहुंच अधिक से अधिक पात्रों तक हो सके।
विधानसभा भवन स्थित सभागार में दोनों विभागों की योजनाओं की संयुक्त समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि पहली बार समय से पूर्व पात्र छात्रवृत्ति वितरण शुरू होना है। अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिले, इसके लिए शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित किया जाए व विद्यालय स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए।
शादी अनुदान योजना में प्राप्त आवेदनों के शीघ्र निस्तारण और समयबद्ध भुगतान के निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना में ट्रिपल सी और ओ लेवल के अतिरिक्त आधुनिक तकनीकी प्रशिक्षणों को शामिल करने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की वित्तीय सहायता, छात्रवृत्ति, उपकरण वितरण, स्वरोजगार प्रशिक्षण, शादी प्रोत्साहन, दुकान संचालन और निश्शुल्क बस यात्रा सुविधा जैसी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभागीय स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीन दिसंबर को विश्व दिव्यांग दिवस पर राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे, इसके लिए 30 अगस्त तक जिलों से प्रस्ताव आमंत्रित किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।