Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubhanshu Shukla: गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ प्रवास बढ़ा, अब शनिवार तक रुकेंगे

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:48 AM (IST)

    Astronaut Shubhanshu Shukla in Lucknow शुभांशु बुधवार को दोपहर बाद तक गेस्ट हाउस में ही रहे। परिवार संग सामान्य भोजन किया और ब्लैक काफी का भी आनंद लिया। शुभांशु को बुधवार को दिल्ली लौटना था लेकिन इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है। शुभांशु ने बुधवार को परिवार को अधिकतर वक्त दिया। माता-पिता और स्वजन से बातें कीं।

    Hero Image
    गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ प्रवास बढ़ा

    जागरण संवाददाता, लखनऊ : देश के नए सितारे एवं भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के गगनयात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला बड़ा मिशन पूरा करने के बाद सोमवार को अपने घर लखनऊ पहुंचे। पहले उनको बुधवार शाम को ही नई दिल्ली जाना था, लेकिन अब वह शनिवार तक रुकेंगे। लखनऊ में शनिवार तक प्रवास के बाद भी शुभांशु शुक्ला अपने घर त्रिवेणी नगर नहीं जा पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरिक्ष के सितारे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गृहनगर लखनऊ में अभी तीन दिन और रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि गृह नैमिषारण्य प्रबंधन को भी इससे अवगत करा दिया गया है। शुभांशु बुधवार को दोपहर बाद तक गेस्ट हाउस में ही रहे। परिवार संग सामान्य भोजन किया और ब्लैक काफी का भी आनंद लिया। शुभांशु को बुधवार को दिल्ली लौटना था, लेकिन इस शेड्यूल में बदलाव किया गया है। शुभांशु ने बुधवार को परिवार को अधिकतर वक्त दिया। माता-पिता और स्वजन से बातें कीं। बहन शुचि ने बताया कि वह (भाई) ज्यादातर समय गेस्ट हाउस में ही रहे।

    नाश्ते में आलू के पराठे और दही का जायका

    गेस्ट हाउस सूत्रों के मुताबिक शुभांशु ने सुबह के नाश्ते में आलू के पराठे और दही का जायका लिया। दोपहर में दाल-चावल, रोटी और पनीर की सब्जी, सलाद खाए। शाम को भी शुभांशु ने विशेष आर्डर नहीं किया। मेन्यू के अनुसार उन्हें खाना परोसा गया। गेस्ट हाउस में शुभांशु के साथ पत्नी कामना शुक्ला, बेटा कियांश, मां, पिता व बहन आदि हैं।

    ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला गत 25 जून को राष्ट्रीय एरोनाटिक्स एवं अंतरिक्ष प्रशासन (नासा) के साथ एक्सिओम मिशन-4 पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) पहुंचे थे। वहां 18 दिनों तक रहकर 60 से अधिक प्रयोग किए।

    उनका शेड्यूल पहले दिन व्यस्त रहा

    इसके बाद स्पेसएक्स ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से पृथ्वी पर लौटे। 17 अगस्त को वह नई दिल्ली आ गए थे। तब से उनके गृहनगर आने की प्रतीक्षा सोमवार सुबह 8:45 बजे पूरी हुई। पहले दिन उनका शेड्यूल व्यस्त रहा। वह सुबह से दोपहर तक सीएमएस गोमतीनगर विस्तार में ही रहे। दोपहर में गेस्ट हाउस आए और शाम को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। दूसरे दिन सुबह सीएमएस अलीगंज शाखा गए। वहां विद्यार्थियों से संवाद किया। इसके बाद शाम को परिवार के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट किया।