यूपी के इस जिले में सड़कों को भी बनाया जाएगा स्मार्ट, 98 करोड़ की लागत से बदलेगी शहर की सूरत
लखनऊ के गोमती नगर में अब विभूतिखंड से चिनहट तक सड़कें स्मार्ट होंगी साथ ही पेयजल आपूर्ति भी बेहतर होगी। मंत्री सुरेश कुमार खन्ना महापौर सुषमा खर्कवाल और विधायक योगेश शुक्ला ने विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। गोमतीनगर विस्तार में नए जलाशय बनेंगे और पुराने सीवरेज पंपिंग स्टेशनों का जीर्णोद्धार होगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम के अंतर्गत सड़कों का विकास किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोमती नगर विभूतिखंड से लेकर चिनहट तक व अन्य सड़कों को स्मार्ट बनाया जाएगा तो गोमतीनगर विस्तार में पेयजल आपूर्ति बेहतर हो सकेगी। गोमती नगर विस्तार, सेक्टर-4 स्थित ओएचटी परिसर में हुए में आयोजन में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, महापौर सुषमा खर्कवाल और बक्शी का तालाब से विधायक योगेश शुक्ला ने गोमती नगर विस्तार की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
गोमतीनगर विस्तार की 14 (लागत 28.72 करोड़)
- सेक्टर-1 अवर जलाशय परिसर में 660 किलोलीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर (क्लीयर वाटर रिजर्ववायर) का निर्माण लागत 410 लाख।
- सेक्टर-6 अवर जलाशय परिसर में 660 किलोलीटर क्षमता के सीडब्ल्यूआर का निर्माण लागत 410 लाख।
- सेक्टर-4 जुराखनपुरवा व सीएमएस शहीद पथ स्थित अवर जलाशय परिसर में 660 किलोलीटर क्षमता का सीडब्ल्यूआर लागत 410 लाख।
- सेक्टर-4 सीवरेज पम्पिंग स्टेशन के पास अवर जलाशय परिसर में 660 किलोलीटर क्षमता का सीडब्ल्यूआर लागत 410 लाख।
- सेक्टर-5 रामकथा पार्क के पास अवर जलाशय परिसर में 660 किलोलीटर क्षमता का सीडब्ल्यूआर लागत 410 लाख।
- हेल्थ सिटी विस्तार हास्पिटल के पास स्थित सीवरेज पम्पिंग स्टेशन का जीर्णोद्धार लागत 326.38 लाख।
- सेक्टर-4 मखदूमपुर गांव पार्क में नया नलकूप लागत 68.56 लाख।
- सेक्टर-4 सरस्वती अपार्टमेंट के पास नया नलकूप लागत 68.56 लाख।
- सेक्टर-1 मखदूमपुर में नया नलकूप लागत 68.56 लाख।
- सेक्टर-6 पीली कालोनी पार्क के पास नया नलकूप लागत 68.56 लाख।
- सेक्टर-एक सुलभ आवास पम्प नंबर 3 के पास नलकूप की रिबोरिंग लागत 55.50 लाख।
- सेक्टर-4 जुराखनपुरवा ओएचटी के पास नलकूप की रिबोरिंग लागत 55.50 लाख।
- सेक्टर-5/84 के पास नलकूप की रिबोरिंग लागत 55.50 लाख।
- सेक्टर-6 ईदगाह के पास नलकूप की रिबोरिंग लागत 55.50 लाख।
मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम (अर्बन) (सीएम ग्रिड्स) की परियोजना का शुभारंभ महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद श्री शैलेंद्र वर्मा, नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह, मुख्य अभियंता (सिविल) महेश चंद वर्मा भी मौजूद थे।
इस योजना में मंडी परिषद कार्यालय के बगल से टेक्नो टावर के सामने तक, पिकप भवन के पीछे से डा. चन्द्रा क्लीनिक तक, पीएनबी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के बगल से बस डिपो तक, आईजीपी चौराहे से मारुति शोरूम तक तथा एल्डिको एलीगेन्स से डीएलएफ माईपैड होते हुए समिट बिल्डिंग तक सड़क विकास कार्य किए जाएंगे।
महात्मा गांधी राणा प्रताप मार्ग (मोती महल मार्ग) तक सड़कों का विकास होगा। चिनहट द्वितीय वार्ड के अंतर्गत सर्विस मार्ग, विशाल मेगा मार्ट से अवध बस स्टेशन तक सड़क सुधार एवं उन्नयन कार्य किए जाएंगे।
महापौर ने कहा कि यह परियोजनाएं लखनऊ के नागरिकों को सीधे तौर पर राहत देंगी। इन सड़कों का निर्माण 98 करोड़ से किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।