बीबीडी यूपी बैंडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह को ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आठ से 15 मई तक हैदराबाद में आयोजित योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 भारत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ : बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी की खिलाड़ी सोनाली सिंह ने हैदराबाद में आठ से 15 मई तक आयोजित योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ी सफलता प्राप्त की।
सोनाली सिंह ने बेंगलुरु की अमृता प्रथमेश के साथ महिला युगल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सोनाली असाधारण प्रतिभा वाली खिलाड़ी है और उन्होंने बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी के विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वातावरण का लाभ उठाया है।
फाइनल में सोनाली व अमृता ने अपने से काफी मजबूत जोड़ी दिया भीमैया व बरुणी परश्वा को 12-21, 22-20, 12-21 से हराया। बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 भारत के शीर्ष खिलाड़ी उतरे और उनके बीच सोनाली ने अपनी चमक बिखेरी।
सोनाली सिंह ने अपनी सफलता पर कहा कि अमृता के साथ स्वर्ण जीतना अविस्मरणीय क्षण है। मैं अपने कोच, अमृता और बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी को अपनी सफलता का श्रेय देती हूं। इस खिताबी जीत से मेरा हौसला काफी बढ़ा है और इसका मुझे दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।
उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विराज सागर दास और अध्यक्ष डॉ. नवनीत सहगल ने सोनाली की सफलता पर कहा कि यह स्वर्ण पदक न केवल उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है, बल्कि अकादमी की उस भावना का भी प्रमाण है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए समर्पित है। उन्होंने सोलानी के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनको शुभकामनाएं भी दी हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।