Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा मुंबई और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेनें, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 09:18 AM (IST)

    यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लखनऊ होकर मुंबई के लिए एसी स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर से और पुणे के लिए स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से चलाने का निर्णय लिया है। मुंबई सेंट्रल से यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को प्रस्थान करेगी और वापसी में प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से रवाना होगी। पुणे जाने वाली ट्रेन प्रतिदिन सुबह प्रस्थान करेगी और वापसी में गोरखपुर से शाम को रवाना होगी।

    Hero Image
    रेलवे 17 से मुंबई के लिए एसी स्पेशल और 28 से पुणे के लिए चलाएगा स्पेशल ट्रेन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। त्योहारी सीजन में लंबी वेटिंग और रिग्रेट से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे ने दो महत्वपूर्ण स्पेशल ट्रेनों को चलाने का आदेश दिया है। इसमें लखनऊ होकर मुंबई की एसी स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन 17 सितंबर से और पुणे की स्पेशल ट्रेन 28 सितंबर से प्रतिदिन दौड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन नंबर 09083 स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 17 सितंबर से पांच नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को रात्रि 11:10 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन शुक्रवार सुबह 4:15 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 10:30 बजे बनारस पहुंचेगी।

    वापसी में 09084 स्पेशल ट्रेन 19 सितंबर से सात नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2:10 बजे बनारस से रवाना होगी। ट्रेन रात 8:45 बजे लखनऊ होते हुए रविवार सुबह 4:20 मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।

    ट्रेन का ठहराव वलसाड, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा ,सवाई माधोपुर , गंगापुर सिटी, भरतपुर, इटावा, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, जंघई, भदोही स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में एसी प्रथम, एसी सेकेंड और एसी थर्ड की बोगियां होंगी।

    इसी तरह 01415 स्पेशल पुणे से 27 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 6:50 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10:05 बजे लखनऊ होते हुए शाम चार बजे गोरखपुर पहुचेगी। वापसी में 01416 स्पेशल गोरखपुर से 28 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 5:30 बजे रवाना होकर लखनऊ से रात 10:30 बजे होते हुए तीसरे दिन तड़के 3:15 बजे पुणे पहुंचेगी।

    इस ट्रेन का ठहराव दौंड कार्ट लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर होगा। ट्रेन में स्लीपर की छह, जनरल की आइ और एसी की चार बोगियां होंगी।