Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले-लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही जनार्दन

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 04:28 PM (IST)

    UP State Election Commission राजकीय निर्माण निगम डेढ़ साल से भी कम समय में छह मंजिला भवन बनकर तैयार करेगा तब यह देश का चौथा या पांचवा राज्य होगा जिसके राज्य निर्वाचन आयोग के पास अपना भवन होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि 2047 तक आते-आते हमारा देश विकसित भारत होगा।

    Hero Image
    लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही जनार्दन: मुख्यमंत्री

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अवध विहार योजना, शहीद पथ में उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन लोकतांत्रिक और त्रिस्तरीय पंचायतों की व्यवस्था की दृष्टि से से बहुत महत्वपूर्ण है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकेले उत्तर प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक मतदाता त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था के मतदान में भाग लेते हैं, जो किसी भी अन्य राज्य की कुल आबादी से अधिक है। दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनाव का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग करता है। अपना भवन होने से आयोग आधुनिक तकनीक से लोकतंत्र को मजबूत करने का कार्य करेगा। लोकतांत्रिक व्यवस्था में जनता ही जनार्दन है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 57,600 ग्राम पंचायतें, 75 हजार से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य, 826 क्षेत्र पंचायतें और 75 जिला पंचायतें हैं। इसके साथ ही सात लाख से ज्यादा ग्राम पंचायत के सदस्य हैं। स्थानीय निकाय के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिकाएं और 544 नगर पंचायत, 14 हजार से अधिक पार्षदों का चुनाव भी राज्य निर्वाचन आयोग करता है।

    इस आयोग के पास अपना कोई भवन नहीं है। यह किराए के भवन में चलता है। उन्होंने कहा कि किराए के भवन में समस्याएं होती हैं। राजकीय निर्माण निगम डेढ़ साल से भी कम समय में छह मंजिला भवन बनकर तैयार करेगा, तब यह देश का चौथा या पांचवा राज्य होगा, जिसके राज्य निर्वाचन आयोग के पास अपना भवन होगा।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया है कि 2047 तक आते-आते हमारा देश विकसित भारत होगा। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश की लोकतांत्रिक प्रक्रिया भी उतनी ही विकसित होनी चाहिए। उतना ही सशक्त होनी चाहिए।

    आज उस प्रक्रिया की नींव रखी जा रही है। इस अवसर पर यूपी महिला आयोग की अध्यक्ष बबिता चौहान, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष वैद्यनाथ रावत अध्यक्ष, पंचायती राज्य विभाग के अपर मुख्य सचिव शैलेंद्र कुमार, राज्य निर्वाचन आयोग के ओएसडी अखिलेश कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे।

    आयोग कर रहा 2026 में पंचायत चुनाव कराने की तैयारी

    पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 31 वर्ष बाद आयोग के भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री के हाथों से हुआ, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इसका उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के हाथों से हो सभी ऐसा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि 1995 में पहली बार पत्नी जिला पंचायत चुनाव जिताया, उसके बाद बड़े पिताजी को प्रधान बनाया, एक साथी को प्रमुख बनाकर अनुभव किया कि पंचायती राज व्यवस्था आम ग्रामीण जनता का लोकतंत्र में प्रभावी भागीदारी का सशक्त माध्यम है। आयोग अब तक छह त्रिस्तरीय चुनाव करा चुका है। अगला सातवां चुनाव 2026 में प्रस्तावित है। जिसके लिए आयोग तैयारी कर रहा है।

    ऐसा होगा आयोग का भवन

    • 2618.59 वर्ग मीटर क्षेत्रफल
    • भूमि व भवन की लागत 50 करोड़ रुपये
    • स्टिल्ट फ्लोर सहित छह मंजिल
    • 25 हजार लीटर क्षमता का आरसीसी
    • एक लाख लीटर क्षमता का अंडरग्राउंड टैंक
    • रेन वाटर हार्वेस्टिंग
    • 25 केएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट
    • तीन लिफ्ट

    फेस रिकाग्निशन सिस्टम का हो सकता है इस्तेमाल

    राज्य निर्वाचन आयुक्त राज प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा कि चुनाव में फेस रिकाग्निशन सिस्टम (एफआरएस) और एआई का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव सौंपा जाएगा। बजट मिलने पर इसे लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोग की भूमि और भवन के निर्माण पर लगभग 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। निर्माण निगम इसे मार्च 2027 पूरा करे। गौरतलब है कि वर्तमान में आयोग का कार्यालय पीसीएफ भवन में चल रहा है।