UP News: प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की निगरानी करेगी राज्य स्तरीय समिति, टीम में शामिल होंगे ये लोग
लखनऊ में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है। प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय समिति प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 का पालन सुनिश्चित करेगी। यह समिति शहरी क्षेत्रों में नियमों का क्रियान्वयन देखेगी और हर छह महीने में बैठक करेगी जिसमें विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकता है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश में प्लास्टिक कचरे के निस्तारण के लिए बने नियमों पर राज्य स्तरीय निगरानी समिति नजर रखेगी। इसके लिए प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की अध्यक्षता में 11 सदस्यीय राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 के अनुसार नगरीय क्षेत्रों के लिए बने नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, उसकी निगरानी करेगी।
समिति प्रत्येक छह माह में कम से कम एक बार बैठक का आयोजन करेगी। इस बैठक में आवश्यकता के अनुसार विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।
राज्य स्तरीय निगरानी समिति में प्रमुख सचिव नगर विकास को अध्यक्ष और निदेशक पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, सदस्य सचिव उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नगर आयुक्त नगर निगम लखनऊ, नगरीय निकाय के एक विशेषज्ञ (निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय से नामित) और अपशिष्ट प्रबंधन में किसी गैर सरकारी संगठन से एक विशेषज्ञ (राज्य मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय से नामित) होंगे।
इसके अलावा, आयुक्त राज्य कर विभाग से नामित प्रतिनिधि, प्लास्टिक एसोसिएशन, औषधि निर्माता संघ, रसायन निर्माता संघ का प्रतिनिधि (खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग से नामित), उद्योग क्षे9 से एक विशेषज्ञ (अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग से नामित), शैक्षणिक संस्थान से एक विशेषज्ञ (उच्च शिक्षा विभाग से नामित) को सदस्य बनाया गया है। निदेशक नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश सदस्य सचिव/अभिसंचालक होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।