Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sultanpur Blast: सुलतानपुर में पटाखा विस्फोट प्रकरण में आठ के खिलाफ मुकदमा, चार गिरफ्तार

    By Dharmendra PandeyEdited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Thu, 16 Oct 2025 01:54 PM (IST)

    Blast in Sultanpur: धमाका पर आस-पास गांव के लोग भाग कर घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए। सुबह सैर पर निकले लोग और ग्रामीणों ने मलबे में दबे घायलो को बाहर निकाल कर सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

    Hero Image

    विस्फोट के बाद मलबे में तब्दील मकान

    जागरण संवाददाता, सुलतानपुर: सुलतानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत गंगेव मियागंज कस्बे में बुधवार सुबह पटाखा विस्फोट के प्रकरण में पुलिस ने आठ लोगों के विरुद्ध विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज किया है। चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यासीन, अब्दुल हमीद, सोहेल, कौशर अली, नजीर, नूर मोहम्मद, अनीस, अनूप केशरवानी के खिलाफ केस दर्ज करने के साथ यासीन, अब्दुल हमीद, सोहेल, कौशर अली को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पांच कुंतल छह किलो ग्राम पटाखा व पटाखा बनाने की सामाग्री बरामद की है। जिसमे 17 किलोग्राम बारूद पाउडर, 17 पैकेट सुतली, 19 किलो ग्राम रद्दी पेपर, एक नुकीला सूजा, एक चरखा जैसी पटाखा बनाने वाली मशीन, 95 किलो ग्राम सुतली बम शामिल है।

    बरौंसा के गंगेव मियागंज के नजीर अहमद का बगियागांव-दियरा मार्ग पर पक्का मकान है। बड़े बेटे यासीन के लाइसेंस की आड़ में उनके मकान में पटाखे का अवैध कारोबार फल-फूल रहा था। यासीन को जिस स्थान के लिए लाइसेंस निर्गत किया गया है। वह घटना स्थल से लगभग 200 मीटर दूर है। बुधवार तड़के करीब 4:30 बजे नजीर के मकान में हुए विस्फोट ने सबको हिला कर रख दिया। धमाका इतनी तेज था कि मकान की छत ही उड़ गई। बगल के छह मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।

    धमाका पर आस-पास गांव के लोग भाग कर घटना स्थल पर पहुंच गए। हादसे में कुल 12 लोग घायल हो गए। सुबह सैर पर निकले लोग और ग्रामीणों ने मलबे में दबे घायलो को बाहर निकाल कर सरकारी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पांच लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।

    घटना की सूचना मिलने पर एडीजी लखनऊ जोन सुजीत कुमार, आईजी अयोध्या जोन प्रवीण कुमार ने जिलाधिकारी कुमार हर्ष और पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। एडीजी और आईजी ने मामले में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने लाइसेंस धारक यासीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

    जिसके बाद अवैध पटाखा भंडारण का खुलासा हुआ। जहां विस्फोट हुआ वहीं से थोड़ी दूर पर दो किराए के मकानों से भारी मात्रा में पटाखे बरामद हुए। जिन्हें पांच माल वाहक वाहन से कोतवाली ले जाया गया। हादसे के बाद से अगल-बगल गांव के लोग सहमे हैं। भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ के भंडारण को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है।

    पुलिस पटाखे के अवैध भंडारण को लेकर विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया आठ के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।