UP News: पांच दिसंबर तक ‘उम्मीद’ पोर्टल पर अपलोड करनी होंगी वक्फ संपत्तियां, मुतवल्लियों को अंतिम चेतावनी
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने उत्तर प्रदेश की सभी वक्फ संपत्तियों को उम्मीद पोर्टल पर 5 दिसंबर तक अपलोड करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर मुतवल्लियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे रोकने और आय में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है जिसके लिए बोर्ड सहायता भी प्रदान कर रहा है।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश की सभी वक्फ संपत्तियों को पांच दिसंबर तक ‘उम्मीद’ पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रदेश में सबसे अधिक लगभग 1.24 लाख सुन्नी वक्फ बोर्ड की संपत्तियां हैं। बोर्ड ने मुतवल्लियों व प्रबंध समितियों को हिदायत दी है कि निर्धारित समय सीमा में वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल पर अपलोड न हुआ तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पोर्टल पर संपत्तियां अपलोड करने के लिए संपत्ति का स्थान, क्षेत्रफल, उपयोग, किराएदार व प्रबंधक का विवरण दर्ज करना जरूरी है। इस कवायद का मकसद वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे रोकना और आय में पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
सुन्नी वक्फ बोर्ड ने अब तक की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है। बोर्ड ने सभी जिलों को भेजे निर्देश में कहा है कि अतिशीघ्र अपनी-अपनी वक्फ संपत्तियों का विवरण पोर्टल (umeed.minorityaffairs.gov.in) पर अपलोड करें। पोर्टल पर मुतवल्लियों की सहायता के लिए वीडियो व यूजर मैनुअल भी उपलब्ध है।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा पोर्टल पर किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नंबर 1800110150 तथा ईमेल (support-umeed
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।