Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ में गुलाब के फूलों की वर्षा के बीच मनेगा प्रकाशोत्सव, गुरुद्वारा नाका हिंडोला में सजेगा दीवान

    By Vikas MishraEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 03:27 PM (IST)

    सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के 552वें प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 18 नवंबर और डीएवी कालेज मैदान में 19 नवंबर को विशेष दरबार सजेगा।

    Hero Image
    गुरुद्वारा नाका हिंडोला में फूलों से सजे दरबार में आयोजन किया जाएगा।

    लखनऊ, जागरण संवाददाता। सिख समाज के पहले गुरु नानक देव के 552वें प्रकाशोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। एक ओर जहां लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 18 नवंबर और डीएवी कालेज मैदान में 19 नवंबर को विशेष दरबार सजेगा। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि सभी 42 गुरुद्वाराें मेें विशेष प्रकाश होगा। गुरुद्वारा नाका हिंडोला में फूलों से सजे दरबार में आयोजन किया जाएगा। डीएवी कालेज के मैदान में आयोजन के साथ ही लंगर लगेगा। आयोजन में बाहर से आए रागी जत्थे सिरकत करेंगे। गुरुद्वारा मानसरोवर कानपुर रोड पर विशेष दीवान सजेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारे के अध्यक्ष संपूर्ण सिंह बग्गा ने बताया कि विशेष दीवान के साथ ही सुरक्षा के चलते छोटे स्तर पर लंगर होगा। गुरुद्वारा सदर के अध्यक्ष हरपाल सिंह जग्गी ने बताया कि प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन के बजाय संगतों को गुरुद्वारा के फेसबुक के माध्यम से विशेष प्रसारण कर गुरु की महिमा से अवगत कराया जाएगा। गुरुद्वारा यहियागंज में 19 की देर रात गुरु ग्रंथ साहिब पर गुलाब के फूलों की बारिश की जाएगी। गुरुद्वारे के सचिव मनमोहन सिंह हैप्पी ने बताया कि सजे दीवान हाल में शबद कीर्तन होगा। गुरुद्वारा आलमबाग के प्रवक्ता हरजीत सिंह ने बताया कि अध्यक्ष निर्मल सिंह के संयोजन में विशेष आयोजन होगा।

    गुरुद्वारा इंदिरानगर के प्रवक्ता जसवंत सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर विशेष आयोजन होगा। गुरुद्वारा आशियाना के चेयरमैन जेएस चड्ढा ने बताया कि हेड ग्रंथी के प्रकाश के साथ ही आयोजन शुरू होंगे। रागी जत्थे शबद और ज्ञानी की गुरु की जीवनी पर प्रकाश डालेंगे। चंदरगनर, पटेलनगर, लाजपतनगर, नानक प्याऊं, निशातगंज, सिंगारनगर, लालबाग,गोमतीनगर, वीआइपी रोड व लालकुआं समेत सभी गुरुद्वारों में भी प्रकाश होगा। गरीबों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाएगी।