Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाले की टक्कर से सड़क पर गिरे पोते को बचाने पहुंचे बाबा, ट्रक ने दोनों को रौंदा; मासूम की मौत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 02:51 PM (IST)

    लखनऊ के गोसाईगंज में एक दुखद घटना घटी। गुमटी नंबर पांच के पास एक डाला ने बोलेरो को टक्कर मारी जिससे 5 वर्षीय रूद्र सड़क पर गिर गया। उसे बचाने के लिए उतरे दादा राम किशोर को भी ट्रक ने रौंद दिया जिससे रूद्र की मौके पर ही मौत हो गई और राम किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।

    Hero Image
    डाले की टक्कर से सड़क पर गिरे पोते को बचाने पहुंचे बाबा, ट्रक ने दोनों को रौंदा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। गोसाईगंज कस्बे में गुमटी नंबर पांच के पास डाला चालक ने बोलेरो कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पांच वर्षीय रुद्र सड़क पर गिर गया। उसे बचाने के लिए उतरे बाबा राम किशोर जैसे ही पोते को उठाने लगे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही रूद्र की मौत हो गई, जबकि रामकिशोर का गंभीर हालत में इलाज जारी है। पुलिस ने डाला और ट्रक को कब्जे में लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबीरपुर गांव निवासी राम किशोर मंगलवार को पत्नी राज किशोरी की दवा लेने बोलेरो से जा रहे थे। पांच वर्षीय पोते रुद्र उर्फ गोलू को भी उन्होंने प्रेम वश अपने साथ ले लिया। घर लौटने के दौरान पांच नंबर गुमटी के पास एक तेज रफ्तार ओवरलोड डाला ने उनकी बोलेरो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बोलेरो का गेट खुल गया और रुद्र सड़क पर जा गिरा।

    किसी तरह कार रोककर राम किशोर उसे बचाने उतरे, इसी बीच पीछे से आ रही ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। घटनास्थल पर ही रुद्र की मौत हो गई। इंस्पेक्टर ब्रजेश त्रिपाठी ने बताया कि राम किशोर को गोसाईगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से सिविल रेफर किया गया है। दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लगभग एक साल पहले रुद्र के पिता सतीश की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें- तेलियरगंज से फाफामऊ तक लगा भीषण जाम, लखनऊ और प्रतापगढ़ जाने वाले वाहनों की लाइन से लोग हुए परेशान