Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दी बड़ी राहत, नर्सों की गृह जनपद में हो सकेगी तैनाती

    By Hemant Kumar Srivastava Edited By: Dharmendra Pandey
    Updated: Sat, 08 Nov 2025 07:28 PM (IST)

    Dy CM Brajesh Pathak: महानिदेशालय व अस्पतालों में रिक्त उच्च पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। नर्सों को अन्य भत्तों का लाभ दिलाने का प्रयास भी सरकार करेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें। नर्सिंग सेवा की गरिमा को बनाए रखें। सभी अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं।

    Hero Image

    राजकीय नर्सेस संघ के 18वें द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

    राज्य ब्यूरो, जागरण, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने नर्सों को बड़ी राहत दी है। नर्सेज संघ लंबे समय से गृह जिले में तैनाती की मांग को उन्होंने स्वीकार करने के साथ प्रस्ताव मांगा है, जिसे स्वास्थ्य महानिदेशालय तैयार करने में लग गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि नर्सों की तैनाती उनके गृह जिले में किए जाने का प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मरीजों की जिंदगी बचाने में डाक्टरों की तरह नर्सों की भूमिका भी अहम है। डाक्टरों से अधिक नर्सें ही मरीज की देखभाल करती हैं। आइसीयू, वेंटिलेटर के मरीजों की सेवा में नर्सें 24 घंटे जुटी रहती हैं।

    गांधी भवन में शनिवार को राजकीय नर्सेस संघ के 18वें द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्सेज संघ लंबे समय से गृह जिले में तैनाती की मांग कर रहा है। मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश स्वास्थ्य महानिदेशक को दिए गए हैं। जल्द आदेश हो जाने पर नर्सों को काम करने में आसानी होगी।

    उन्होंने कहा कि महानिदेशालय व अस्पतालों में रिक्त उच्च पद पदोन्नति से भरे जाएंगे। नर्सों को अन्य भत्तों का लाभ दिलाने का प्रयास भी सरकार करेगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मरीजों को भगवान मानकर उनकी सेवा करें। नर्सिंग सेवा की गरिमा को बनाए रखें। सभी अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाएं।

    उन्होंने कहा कि नर्सेज की वेतन को और बेहतर करने की दिशा में भी सरकार काम कर रही है। यह भी कहा कि यदि किसी को अपने संस्थान या उच्च अधिकारियों से कोई समस्या है तो हमारे पास आ सकते हैं, समस्याओं का समाधान होगा। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. रतनपाल सिंह सुमन, एडी मंडल डा. जीपी गुप्ता, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डा. आलोक कुमार, निदेशक नर्सिंग डा. सीमा श्रीवास्तव, बलरामपुर चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डा. देवाशीष शुक्ला, राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष शर्ली भंडारी, महामंत्री अशोक कुमार, स्वास्थ्य महासंघ के प्रवक्ता सुनील कुमार, कमल श्रीवास्तव, कपिल वर्मा आदि उपस्थित रहे।