Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP School: प्राइवेट स्कूल में बच्चों का फ्री में एडमिशन करा रही यूपी सरकार, 4 लाख सीट खाली; आवेदन शुरू

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 09:08 PM (IST)

    आरटीई के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया 3 फरवरी से शुरू होगी। कुल 603065 सीटों में से अब तक 122019 भरी गई हैं जबकि 481046 सीटें खाली हैं। आवेदन 19 फरवरी तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे। 24 फरवरी को लॉटरी निकलेगी और 27 फरवरी को स्कूल आवंटित होंगे। आवेदन बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार किया जाएगा।

    Hero Image
    प्राइवेट स्कूल में बच्चों का फ्री में एडमिशन करा रही यूपी सरकार - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में मुफ्त दाखिले के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया शनिवार से शुरू होगी। कुल 6,03,065 सीटों में से दो चरणों में 1,22,019 सीटें भरी हैं। ऐसे में अभी भी 4,81,046 सीटें खाली हैं। तीसरे चरण में 19 फरवरी तक प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप शिक्षा निदेशक (समग्र शिक्षा) डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 23 फरवरी तक सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी आवेदन फार्मों का सत्यापन करेंगे। 24 फरवरी को लाटरी निकाली जाएगी और 27 फरवरी को स्कूल आवंटित किए जाएंगे।

    54 हजार बच्चों के आनलाइन आवेदन फार्म निरस्त 

    बीते दो चरणों में जिन 54 हजार बच्चों के आनलाइन आवेदन फार्म निरस्त हुए हैं, उनके प्रवेश के लिए भी नए सिरे से आवेदन किए जा सकेंगे। अब इस बार चार चरणों में प्रवेश की प्रक्रिया 27 मार्च तक चलेगी। सभी जिलों में आवेदन फार्म भरवाने के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई हैं।

    अभिभावक आरटीई पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन फार्म भर सकेंगे। वहीं आवेदन फार्म की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बैनर, पोस्टर व होर्डिंग लगाने के साथ-साथ रेलवे व बस स्टेशन इत्यादि पर भी प्रचार किया जाएगा।

    ये भी पढ़ें - 

    UP Weather Update: बसंत पंचमी तक बदल जाएगा महाकुंभ का मौसम, रात के तापमान में भी होगा बदलाव