Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में MBBS और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की 710 पदों पर होगी भर्ती, इन जिलों में की जाएगी नियुक्ति

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 09:12 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में MBBS और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के 710 पदों पर भर्ती करने जा रही है। यह भर्तियां लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत कई जिलों में होंगी। इसका उद्देश्य सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को दूर करना और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाना है। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image

    MBBS और स्पेशलिस्ट डॉक्टर के 710 पदों पर होगी भर्ती।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग (पीएमएचएस) संवर्ग में 710 पदों पर वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से एमबीबीएस व विशेषज्ञ चिकित्सकों की संविदा भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 26 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ. रतन पाल सिंह सुमन के अनुसार वेबसाइट https://walkin.dgmhup.in पर आवेदन पत्र उपलब्ध है। महानिदेशक के अनुसार सभी 75 जिलों में रिक्त पदों के अनुसार चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी।

    इन जिलों में होगी भर्ती

    बरेली में सबसे अधिक 20, बुलंदशहर में 19, सोनभद्र में 18, बलिया, बहराइच, गोंडा में 16-16, संभल, लखीमपुर खीरी में 17-17, आजमगढ़, बदायूं में 15-15, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, आगरा, सहारनपुर, चित्रकूट में 14-14, बस्ती में 13 की भर्ती की जाएगी।

    वहीं, शामली, शाहजहांपुर, रायबरेली, मुजफ्फर नगर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद में 12-12, अलीगढ़, अमरोहा, बांदा, बागपत, इटावा, एटा, जौनपुर, कुशीनगर में 11-11, ललितपुर, हरदोई में 10-10 पद रिक्त हैं।