Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: जोड़ी बनी तो शिक्षकों की घर वापसी पक्की, पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया दो चरणों में शुरू

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:50 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पारस्परिक तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों की समय-सारिणी जारी कर दी है। पहले अंतरजनपदीय और फिर अंतजनपदीय तबादले होंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया से पारदर्शिता बनी रहेगी और शिक्षकों को अपने गृह जिले में वापस आने का अवसर मिलेगा।

    Hero Image
    जोड़ी बनी तो शिक्षकों की घर वापसी पक्की

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में लंबे समय से पारस्परिक तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए अब यह प्रक्रिया दो चरणों में होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने अंतरजनपदीय और अंत:जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण की पूरी समय-सारिणी जारी कर दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादले की प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई है। इस चरण में शिक्षक और शिक्षिकाएं एक-दूसरे की सहमति से ओटीपी के माध्यम से आनलाइन जोड़ी बना सकेंगे। यह प्रक्रिया 26 मई तक चलेगी। 

    इसके बाद 28 मई को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। शिक्षकों को 29 मई से पांच जून के बीच अपने वर्तमान विद्यालय से कार्यमुक्त होकर ग्रीष्मावकाश में नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। 

    दूसरे चरण में अंत:जनपदीय पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें 29 मई से छह जून तक शिक्षक आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ी बनाएंगे। इसके बाद नौ जून को तबादला आदेश जारी होंगे। 

    स्थानांतरित शिक्षकों को 10 जून से 15 जून के बीच अपने नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना होगा। यह पूरी प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन माध्यम से संचालित की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और शिक्षकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। 

    बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों से अपील की है कि वे समय रहते सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और तय तारीखों के भीतर अपनी प्रक्रिया पूरी करें। यह प्रक्रिया उन शिक्षकों के लिए बड़ी राहत है जो वर्षों से अपने गृह जिले से दूर रहकर सेवा दे रहे हैं। 

    अब उन्हें अपने पसंद के जिले में कार्य करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपने परिवार के करीब रहकर बेहतर ढंग से व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संतुलन बना सकेंगे।