UP News: लखनऊ में यूपी पुलिस की महिला सिपाही ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किराए के मकान में रहती थी ऋतु
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही ऋतु ने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ए ब्लॉक में महिला सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला कई सालों से ए ब्लॉक के किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार सुबह उनका शव फंदे से लटकता मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
महिला सिपाही का नाम ऋतु बताया जा रहा है। एसआई गीता भी किराए पर रहती हैं। सुबह गीता कमरे में गई तो अंदर से दरवाजा नहीं खुला। काफी काफी देर जवाब नहीं मिला तो करीब 9 बजे पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस अंदर जाकर देखा तो ऋतु फंदे से लटकी मिली। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी। शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौजूदा समय में ऋतु मड़ियांव थाने में तैनात थी। वह अमरोहा के थाना सहदनगली ग्राम भीखनपुर सकरी निवासी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।