UP Weather Today: पीलीभीत-आगरा में झमाझम बारिश, गोरखपुर में करना होगा इंतजार; पढ़िए IMD का ताजा रिपोर्ट
UP Weather Update आगरा में बुधवार को मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह बूंदाबांदी के बाद दोपहर में धूप खिली जिससे तापमान बढ़ गया। शाम को कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। अन्य शहरों में भी बारिश और बादल छाए रहने का अनुमान है जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।

जागरण संवाददाता, आगरा/लखनऊ। UP Weather Update Today: यूपी में तेजी से बदल रहा है। कभी धूप कभी बारिश से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
वहीं आगरा शहर में बुधवार को मौसम का अंदाज दिनभर बदलता रहा। सुबह बूंदाबांदी हुई तो दोपहर में धूप निकली। अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। शाम को सिकंदरा से केके नगर तक वर्षा हुई, जबकि आसपास के क्षेत्रों में सूखा रहा। मौसम विभाग ने गुरुवार को आंशिक बादल छाए रहने और बौछार पड़ने का पूर्वानुमान जताया है।
शहर में सुबह बादल छाए रहे। सुबह 10:30 बजे के करीब बूंदाबांदी हुई। इसके बाद बादल छंटने पर धूप निकल आई, जिससे उमस बढ़ गई। उमस की वजह से शहरवासी बेहाल हो उठे। दिनभर यही हाल रहा।
मौसम विज्ञानी मो. दानिश ने बताया कि 31 अगस्त को बादल छाए रहने के साथ निरंतर वर्षा हो सकती है। 28 से 30 अगस्त तक आंशिक बादल छाए रहने व बौछार के आसार हैं।
गोरखपुर व आसपास का मौसम
गोरखपुर में गुरुवार को छिटपुट बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी के आसार हैं। देवरिया और बस्ती में भी बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर वर्षा का पूर्वानुमान है।
पीलीभीत का मौसम
गुरुवार सुबह को शुरू हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़क जलमग्न हो गईं। वही लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली है । बुधवार को उमस भरी गर्मी रही, गुरुवार रात को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह होते ही पहले हल्की बूंदाबांदी हुई। कुछ ही देर में झमाझम बारिश शुरू हो गई।
बाराबंकी का मौसम
कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार की सुबह से ही बादल छाये रहेंगे, बूंदाबांदी के आसार हैं। दोपहर बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है। रात में मौसम साफ रहेगा।
अंबेडकरनगर का मौसम
आचार्य नरेंद्रदेव कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विज्ञानी डा.अमरनाथ मिश्र ने बताया कि आगामी 24 घंटे में बादल छाए रहने की संभावना है। छिटपुट स्थानों पर मामूली वर्षा होने की संभावना है।
कानपुर का मौसम
31 अगस्त के मध्य तेज हवा, गरज चमक के साथ स्थानीय स्तर पर हल्की वर्षा रहने की संभावना है ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।