Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Weather: यूपी में अप्रैल में ही चढ़ा पारा, लू की चपेट में कई जिले; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 04:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का असर दिखने लगा है। प्रयागराज और हमीरपुर में लू की स्थिति बन चुकी है जबकि कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी में अप्रैल में ही चढ़ा पारा - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी उष्ण लहर बुलेटिन के अनुसार, राज्य के कई हिस्सों में तापमान सामान्य से कहीं अधिक दर्ज किया गया है। प्रयागराज और हमीरपुर में लू की स्थिति बन गई है, जबकि कई अन्य जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रिकॉर्ड किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लू की चपेट में प्रयागराज और हमीरपुर

    प्रयागराज (पूर्वी उत्तर प्रदेश) और हमीरपुर (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) में लू (हीट वेव) की स्थिति बनी हुई है। इन जिलों में दिन के समय भीषण गर्मी महसूस की जा रही है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

    कई जिलों में तापमान सामान्य से अधिक

    मौसम विभाग के अनुसार, बाराबंकी और इटावा में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक दर्ज किया गया है। वहीं, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, झांसी, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, आगरा (ताज क्षेत्र) और मुजफ्फरनगर में तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।

    गोरखपुर, वाराणसी (बीएचयू), बलिया, चुरक, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, फतेहगढ़, बरेली और मेरठ में भी न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

    अब तक गर्म रातें नहीं, लेकिन दिन हो रहे तप्त

    हालांकि, फिलहाल किसी भी जिले में गर्म रातों की स्थिति नहीं बनी है, लेकिन गर्म दिनों का असर साफ दिख रहा है। वाराणसी (बीएचयू), सुल्तानपुर और फुर्सतगंज में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक था।

    अभी नहीं थमेगा गर्मी का कहर

    मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि हो सकती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने, धूप में अधिक देर तक न रहने और खूब पानी पीने की सलाह दी गई है। सरकारी और स्वास्थ्य विभाग भी आमजन को लू से बचाव के उपाय अपनाने की अपील कर रहे हैं।

    ये भी पढ़ें - 

    यूपी के इस जिले में प्रॉपर्टी हो जाएगी महंगी! सर्किल रेट 30% तक बढ़ाने की तैयारी, कब से लागू होंगे नए दाम?

    यूपी में महंगा हुआ Toll Tax, एक अप्रैल से जेब पर पड़ेगा सीधा असर; किस हाईवे पर कितना बढ़ा रेट?